ETV Bharat / state

धौलपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने किया रक्तदान - जिला परिवहन विभाग

धौलपुर में जिला परिवहन विभाग की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने रक्तदान किया है. परिवहन विभाग द्वारा किए गए रक्तदान को राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा.

Blood donation camp organized, रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
author img

By

Published : May 23, 2020, 4:41 PM IST

धौलपुर. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिला परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिला परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने सामूहिक रक्तदान किया है. जिसे राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा.

परिवहन विभाग की तरफ से कोरोना की लड़ाई में लड़ रहे योद्धा और संक्रमित लोगों के लिए रक्तदान किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने वैश्विक महामारी के लिए रक्तदान करने के लिए आमजन से भी अपील की है.

पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा

जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि मौजूदा वक्त में पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में कोविड-19 से ग्रसित रोगियों को रक्त की भी आवश्यकता पड़ती है. प्रदेश और जिले स्तर पर रक्तदान की कमी नहीं हो, इसके लिए जिला परिवहन विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से रक्तदान करने का फैसला लिया था. वैश्विक महामारी के दौर में समाज के हर वर्ग और इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देना चाहिए. जिला परिवहन विभाग की तरफ से राजकीय चिकित्सालय में सामूहिक रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

जिसमें परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने रक्तदान किया है. परिवहन विभाग द्वारा किए गए रक्तदान को राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा. रक्तदान शिविर में ऐसी मृदुल कच्छावा भी पहुंचे. जिन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज

एक ब्लड यूनिट डोनेट किया गया रक्तदान, किसी इंसान की जान बचा सकता है. ऐसे में समाज के हर इंसान को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. जिला परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान कर सराहनीय काम किया गया है. परिवहन विभाग की तरफ से अन्य विभागों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया है.

धौलपुर. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिला परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिला परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने सामूहिक रक्तदान किया है. जिसे राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा.

परिवहन विभाग की तरफ से कोरोना की लड़ाई में लड़ रहे योद्धा और संक्रमित लोगों के लिए रक्तदान किया जा रहा है. परिवहन विभाग ने वैश्विक महामारी के लिए रक्तदान करने के लिए आमजन से भी अपील की है.

पढ़ें- प्रदेश के 167 ब्लॉक में खुलेंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल: शिक्षा मंत्री डोटासरा

जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि मौजूदा वक्त में पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में कोविड-19 से ग्रसित रोगियों को रक्त की भी आवश्यकता पड़ती है. प्रदेश और जिले स्तर पर रक्तदान की कमी नहीं हो, इसके लिए जिला परिवहन विभाग की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से रक्तदान करने का फैसला लिया था. वैश्विक महामारी के दौर में समाज के हर वर्ग और इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देना चाहिए. जिला परिवहन विभाग की तरफ से राजकीय चिकित्सालय में सामूहिक रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

जिसमें परिवहन विभाग के 30 कर्मचारियों ने रक्तदान किया है. परिवहन विभाग द्वारा किए गए रक्तदान को राजकीय चिकित्सालय को डोनेट किया जाएगा. रक्तदान शिविर में ऐसी मृदुल कच्छावा भी पहुंचे. जिन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा रक्तदान से बड़ा कोई भी दान नहीं होता है.

पढ़ेंः भीलवाड़ा जामा मस्जिद के मौलाना की लोगों से अपील, घरों में रहकर अदा करें ईद की नमाज

एक ब्लड यूनिट डोनेट किया गया रक्तदान, किसी इंसान की जान बचा सकता है. ऐसे में समाज के हर इंसान को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. जिला परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान कर सराहनीय काम किया गया है. परिवहन विभाग की तरफ से अन्य विभागों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.