ETV Bharat / state

धौलपुर में कोरोना काल के बीच शारदीय नवरात्र की शुरुआत

पूरे देश में शनिवार से शुरू हुए शारदीय नवरात्र को लेकर जिले भर में श्रद्धालुओं में भारी आस्था देखी जा रही है. लोग देवी मां के नाना प्रकार के रूपों की पूजा कर सुख समृद्धि की मांग कर रहे हैं.

शारदीय नवरात्रि 2020, Sharadiya Navratri 2020
शारदीय नवरात्र की शुरुआत
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 4:12 PM IST

धौलपुर. जिले में कोरोना काल के मध्य शनिवार 17 अक्टूबर 2020 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई. 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार सुबह से ही जिले के देवी मां के मंदिरों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का भारी तादाद में भीड़ देखी गई.

वैश्विक महामारी के दौरान इस बार त्योहारों की शुरुआत हो रही है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह कम देखा जा रहा है. अधिकांश श्रद्धालु घरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में जरूर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. शहर में देवी मां के पंडाल और महफिल बहुत कम सजाई जा रही है. देवी मां की प्रतिमाओं की बिक्री में भी इस बार भारी गिरावट देखी गई है. आज सुबह से ही जिले भर के देवी मां के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखा गया. आदि शक्ति की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उमंग देखी जा रही है.

उधर जिला प्रशासन की बात की जाए तो अभी तक देवी मां के पंडाल और महफिलों पर एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल और महफिल खूब सजाए जाएंगे. मार्केट में 1 से 5 फीट तक की देवी मां की प्रतिमा की बिक्री हुई है. आदि शक्ति भवानी देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए महिला पुरुष युवा-युवती और बच्चे सभी में भारी जोश और उत्साह देखा जा रहा है.

खासकर महिला और युवतियों ने 9 दिन तक उपवास रखे हैं. शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं में भारी आस्था रहती है. आदि शक्ति देवी मां के नौ रूपों की श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की जाती है. जिसे लेकर देवी मां की घट स्थापना घर-घर में की जा रही है. पहली बार त्योहारों का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के बीच हो रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव करते हुए आस्था भक्ति को अंजाम देना होगा.

पढ़ेंः बिना अंडरटेकिंग दिए नहीं हो सकती गुर्जर महापंचायत, ऐसा करने पर होगी हाईकोर्ट की अवमानना

उधर जिला प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालु आस्था पूर्वक पूजा-अर्चना करें, लेकिन महफिल पांडाल और गैदरिंग वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, महफिलों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लाइलाज बीमारी होने के कारण समाज के लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी. कोरोना बीमारी का एहतियात रखते हुए श्रद्धालु पूजा रखते हुए श्रद्धालु पूजा-अर्चना करें.

धौलपुर. जिले में कोरोना काल के मध्य शनिवार 17 अक्टूबर 2020 से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई. 9 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. शनिवार सुबह से ही जिले के देवी मां के मंदिरों में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का भारी तादाद में भीड़ देखी गई.

वैश्विक महामारी के दौरान इस बार त्योहारों की शुरुआत हो रही है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार श्रद्धालुओं में उत्साह कम देखा जा रहा है. अधिकांश श्रद्धालु घरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में जरूर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है. शहर में देवी मां के पंडाल और महफिल बहुत कम सजाई जा रही है. देवी मां की प्रतिमाओं की बिक्री में भी इस बार भारी गिरावट देखी गई है. आज सुबह से ही जिले भर के देवी मां के मंदिरों पर श्रद्धालुओं का हुजूम देखा गया. आदि शक्ति की पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उमंग देखी जा रही है.

उधर जिला प्रशासन की बात की जाए तो अभी तक देवी मां के पंडाल और महफिलों पर एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडाल और महफिल खूब सजाए जाएंगे. मार्केट में 1 से 5 फीट तक की देवी मां की प्रतिमा की बिक्री हुई है. आदि शक्ति भवानी देवी मां की पूजा-अर्चना के लिए महिला पुरुष युवा-युवती और बच्चे सभी में भारी जोश और उत्साह देखा जा रहा है.

खासकर महिला और युवतियों ने 9 दिन तक उपवास रखे हैं. शारदीय नवरात्रों में श्रद्धालुओं में भारी आस्था रहती है. आदि शक्ति देवी मां के नौ रूपों की श्रद्धालुओं द्वारा पूजा की जाती है. जिसे लेकर देवी मां की घट स्थापना घर-घर में की जा रही है. पहली बार त्योहारों का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के बीच हो रहा है. ऐसे में श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव करते हुए आस्था भक्ति को अंजाम देना होगा.

पढ़ेंः बिना अंडरटेकिंग दिए नहीं हो सकती गुर्जर महापंचायत, ऐसा करने पर होगी हाईकोर्ट की अवमानना

उधर जिला प्रशासन ने कहा कि श्रद्धालु आस्था पूर्वक पूजा-अर्चना करें, लेकिन महफिल पांडाल और गैदरिंग वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें, महफिलों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. लाइलाज बीमारी होने के कारण समाज के लोगों को विशेष सावधानी रखनी होगी. कोरोना बीमारी का एहतियात रखते हुए श्रद्धालु पूजा रखते हुए श्रद्धालु पूजा-अर्चना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.