धौलपुर. बाड़ी शहर में दो ई-मित्र संचालक और दो पुलिसकर्मियों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के अंतर्गत ई-मित्र की दुकान पर बैठे दो लोग काउंटर के सामने दो पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर रहे हैं.
बाड़ी शहर में गुरुवार को ई-मित्र की दुकान पर एक उपभोक्ता किसी काम से गया था लेकिन उपभोक्ता और ई-मित्र संचालक से बहस हो गई. ई-मित्र संचालक ने उपभोक्ता के साथ हाथापाई कर दी. उपभोक्ता ने ई-मित्र संचालक की शिकायत बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष दर्ज कराई थी.
उपभोक्ता की शिकायत पर पुलिस संचालक की दुकान पर पहुंच गई लेकिन दुकान पर बैठे दोनों युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें. कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को किया घायल...फिर जहर खाकर दे दी जान
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों ई-मित्र संचालक और दोनों पुलिसकर्मियों में हाथापाई हो रही है. वे एक दूसरे को थप्पड़ भी मार रहे हैं. लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. ई मित्र संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.