ETV Bharat / state

धौलपुर: सड़क सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए की गई अपील - धौलपुर में सड़क सुरक्षा माह

धौलपुर में मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला परिवहन विभाग और पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें पुष्प भेंट कर यातायात नियमों की पालना करने की अपील की.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए की गई अपील
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 4:53 PM IST

धौलपुर. जिले में मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला परिवहन विभाग और पुलिस ने बाइक सवार फोर व्हीलर चालक व अन्य गाड़ियों के चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी. वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करते हुए नहीं पाए जाने पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर विनम्र विनती कर यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की.

वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए की गई अपील

राज्य सरकार के निर्देश में जिला परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ उनसे पालना की अपील की जा रही है. जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी.

उसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से नए जुर्माने के आदेश जारी किए गए थे, उससे भी वाहन चालकों को अवगत कराया जा रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन सड़क माह की शुरुआत की गई. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर यातायात पुलिस के सहयोग से वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम से अवगत कराया गया. वहीं, अधिकांश बाइक चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. उसके अलावा गाड़ी की फिटनेस रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस आदि की पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निकाय चुनाव में 95 फीसदी बागियों को वापस बैठाने का दावा

परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से वाहन चालकों का मंगलवार को तिलक लगाकर स्वागत और सम्मान किया गया. इसके साथ ही तिलक और फूल मालाएं पहनाने का सिर्फ यहीं उद्देश्य रहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लोग हादसे का शिकार होकर मर जाते हैं. जिनके चित्र पर तिलक और फूल मालाएं पहनाई जाती है.

ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है. लोगों की जान अमूल्य है. समाज के लोग यातायात के नियमों का पालन करें. साथ ही कहा कि गाड़ी की रफ्तार को कंट्रोल में रखते हुए ड्राइव करें. उन्होंने बताया कि जिले भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को बारीकी से यातायात के नए नियम और ड्राइविंग के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

धौलपुर. जिले में मंगलवार को सड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन जिला परिवहन विभाग और पुलिस ने बाइक सवार फोर व्हीलर चालक व अन्य गाड़ियों के चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी. वाहन चालक यातायात नियमों की पालना करते हुए नहीं पाए जाने पर परिवहन विभाग और पुलिस विभाग ने तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर विनम्र विनती कर यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की.

वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना के लिए की गई अपील

राज्य सरकार के निर्देश में जिला परिवहन विभाग और पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी के साथ उनसे पालना की अपील की जा रही है. जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा ने बताया इस वर्ष सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत हुई है. एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जाएगी.

उसके अलावा हाल ही में सरकार की ओर से नए जुर्माने के आदेश जारी किए गए थे, उससे भी वाहन चालकों को अवगत कराया जा रहा है. मंगलवार को दूसरे दिन सड़क माह की शुरुआत की गई. शहर के गुलाब बाग चौराहे पर यातायात पुलिस के सहयोग से वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात के नियम से अवगत कराया गया. वहीं, अधिकांश बाइक चालक हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं. उसके अलावा गाड़ी की फिटनेस रजिस्ट्रेशन इंश्योरेंस आदि की पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का निकाय चुनाव में 95 फीसदी बागियों को वापस बैठाने का दावा

परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से वाहन चालकों का मंगलवार को तिलक लगाकर स्वागत और सम्मान किया गया. इसके साथ ही तिलक और फूल मालाएं पहनाने का सिर्फ यहीं उद्देश्य रहा कि सड़क दुर्घटनाओं में लोग हादसे का शिकार होकर मर जाते हैं. जिनके चित्र पर तिलक और फूल मालाएं पहनाई जाती है.

ऐसे में लोगों को सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जागरूक किया जा रहा है. लोगों की जान अमूल्य है. समाज के लोग यातायात के नियमों का पालन करें. साथ ही कहा कि गाड़ी की रफ्तार को कंट्रोल में रखते हुए ड्राइव करें. उन्होंने बताया कि जिले भर में सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें वाहन चालकों को बारीकी से यातायात के नए नियम और ड्राइविंग के नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.