धौलपुर. शुक्रवार शाम को धौलपुर पहुंचे आईजी गौड़ ने एसपी कार्यलाय में अधिकारियों से मुलाक़ात कर क्राइम बैठक ली. क्राइम बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए आईजी लक्ष्मण गौड़ ने कहा कि अवैध वसूली के साथ बजरी के मामले में अगर किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता मिलती है तो उसे निलंबित की जगह बर्खास्त किया जाएगा.
बैठक में आईजी ने सभी सीओ के साथ थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम लोगों के साथ थाने में नम्रता से व्यवहार करते हुए अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की शिकायतों को सुनकर उनकी परेशानी को दूर करें. आईजी ने कहा कि पुलिस एक कुटुंब की तरह है, जिसमें सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेंगे तो पुलिस को पहले से अधिक मजबूती मिलेगी.
बैठक के दौरान आईजी ने पुलिसकर्मियों से अपराध की घटनाओ में नई तकनीकी के साथ पुरानी तकनीक के साथ काम करने की सलाह देते हुए बताया कि नई और पुरानी तकनीकी के मिश्रण से अपराध को रोकने और अपराधी को पकड़ने में बेहतर परिणाम मिलेंगे. आईजी ने नकारा पुलिसकर्मियों की सूचियों को तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो भी पुलिस कर्मचारी काम में लापरवाही बरतता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए आईजी गौड़ ने बदमाशों के खिलाफ सख्ती से पेश आने और पेंडिंग मामलों में कमी लाने के लिए सभी सीओ और थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अधिकारियों की एक घंटे बैठक लेने के निर्देश दिए. एसपी ऑफिस में हुई बैठक में एसपी मृदुल कच्छावा, एएसपी राजेंद्र वर्मा के साथ सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
लक्ष्मण गौड़, पुलिस महानिरीक्षक