धौलपुर. तीन दिन बाद एक बार फिर से मजबूती के साथ सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार दोपहर धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ करीब आधे घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश से कस्बे की सड़कें दरिया बन गई तो वहीं खेतों में पानी भरने से गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. पूरे प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश 44 एमएम शाहपुरा जयपुर में दर्ज की गई है. पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शुक्रवार को परिसंचरण तंत्र प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. मध्यम से तीव्र दर्जे की थंडर स्ट्रोम तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना है. जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में थंडर स्ट्रोम और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के करीब 32 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर में मेघगर्जन वज्रपात और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 32.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 32.1 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 29.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 31.9 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 31 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 32.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 32 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस, पाली में 32.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 34.8 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 34.5 डिग्री सेल्सियस.
चूरू में 32.1 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 31 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 31.8 डिग्री सेल्सियस, बारां में 30.7 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 34.7 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 30.4 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 33.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 30.9 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 31.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 32 डिग्री सेल्सियस, करौली में 30.8 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
धौलपुर में सड़कें पानी पानी- मूसलाधार बारिश के कारण कस्बे के निचले इलाकों में बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो हो गया और सारा पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे आवागमन प्रभावित हुआ. वहीं खेतों में भी बारिश का पानी भरने से गेहूं और सरसों की लावणी बंद हो गई. बेमौसम बारिश के कारण दोनों ही फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. गेहूं की अधपकी फसल की चादर खेतों में बिछ चुकी है तो वहीं सरसों की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है.
ओलावृष्टि से नुकसान की रिपोर्ट तैयार- उपखण्ड प्रशासन ने मंगलवार 14 मार्च को ओलावृष्टि और बारिश से रबी की फसल में हुए नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें बसई घियाराम के अंतर्गत 50 प्रतिशत फसल खराबा हुआ है. इसी के साथ बसई कविलाल में भी 50 प्रतिशत, घड़ी जाफर में 50,समोना में 60,सुल्तानपुर में 55, रणछोड़ पुरा में 50, सिकंदरपुर में 50,जरगा में 40,गढ़ी टीडावली में 55,नादौली में 40, आम का पुरा में 40, सांवलिया पुरा में 40, मिठावली में 70,कंचनपुरा में 70,खनपुरा में 60,खुडिला में 40, हथवारी में 40, नाहिला में 15, गढ़ी करीलपुर में 15 और खुडिला का पुरा में 15 प्रतिशत फसल खराबा हुआ है.
पढ़ें-Keoladeo National Park: प्रवासी पक्षियों को रास नहीं आया मौसम परिवर्तन, समय से पहले ले ली विदाई