ETV Bharat / state

धौलपुर में चोरी की बिजली से खेती करते पाए जाने पर कार्रवाई

धौलपुर के सरमथुरा सबडिवीजन में किसान खुद का बिजली तंत्र खड़ा कर बिना कृषि कनेक्शन लिए ही चोरी से खेती कार्य में प्रयोग कर रहे थे. सूचना पर पहुंचे डिस्काम कर्मियों ने अवैध ट्रांसफार्मर जब्त कर लिया.

author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:05 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 5:27 PM IST

ट्रांसफार्मर, खेती , Dholpur News,  electricity theft,  discom , Transformer, farming
बिजली चोरी पकड़ी

बसेड़ी (धौलपुर). धौलपुर और नागौर में बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम कंपनी ने अभियान चला रखा है. धौलपुर में चोरी की बिजली से खेती करने पर कार्रवाई की गई तो वहीं नागौर में भी बिजली चोरी के आरोप में 8 ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए.

धौलपुर जिले के बसेड़ी अंतर्गत सरमथुरा इलाके में डिस्कॉम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद का ट्रांसफार्मर लगाकर चोरी की बिजली से सिंचाई करने के मामला पकड़ा है. इस दौरान धौध और विरजा समेत 5 गांव से 68 पोल उखाड़े और दो किलोमीटर लाइन व एक ट्रांसफार्मर को जब्त भी किया है.

कार्रवाई के बाद अधिशासी अभियंता आरसी माथुर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सरपंच समेत कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन बाद में वे भाग गए. इन ग्रामीणों के पास कृषि के अधिकृत बिजली कनेक्शन नहीं थे. इन्होंने न केवल अपना अवैध ट्रांसफार्मर रखा बल्कि करीब दो किलोमीटर लंबी बिजली की लाइन भी डाल दी. बस बिजली ही पैदा नहीं कर पाए जबकि सामानांतर पूरा तंत्र खड़ा कर लिया था. मंगलवार को जब टीम कार्रवाई करने पहुंची तो सीताराम की खिलकारी में 35 पोल, विरजा गांव में 10 पोल, काहरपुरा में 3 पोल उखाड़े गए.

पढ़ें: अलवर में पानी की समस्या, गुस्साई महिलाओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

वहीं 16 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर भी जब्त किया गया. विरजा से मोरीपुरा तक 20 बिजली पोल उखाड़कर करीब 2 किलोमीटर लंबी बिजली लाइन को जब्त किया गया. धीध में सरपंच समेत कुछ ग्रामीणों ने हल्का-फुल्का विरोध जताया लेकिन पुलिस के मौजूद होने से वे वहां से चले गए. इस इलाके में अवैध रूप से चल रहे बिजली तंत्र का पिछले दिनों पुलिस, प्रशासन ने खुलासा किया था. उस दौरान धांध पंचायत क्षेत्र में करंट से एक गाय और 17 भैसों की मौत भी हो गई थी. घटना के बाद डिस्कॉम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. डिस्कॉम ने 5 गांवों से 68 पोल, एक ट्रांसफार्मर और दो हजार मीटर बिजली तार जब्त किए हैं.

बसेड़ी (धौलपुर). धौलपुर और नागौर में बिजली चोरी के खिलाफ डिस्कॉम कंपनी ने अभियान चला रखा है. धौलपुर में चोरी की बिजली से खेती करने पर कार्रवाई की गई तो वहीं नागौर में भी बिजली चोरी के आरोप में 8 ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए गए.

धौलपुर जिले के बसेड़ी अंतर्गत सरमथुरा इलाके में डिस्कॉम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद का ट्रांसफार्मर लगाकर चोरी की बिजली से सिंचाई करने के मामला पकड़ा है. इस दौरान धौध और विरजा समेत 5 गांव से 68 पोल उखाड़े और दो किलोमीटर लाइन व एक ट्रांसफार्मर को जब्त भी किया है.

कार्रवाई के बाद अधिशासी अभियंता आरसी माथुर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सरपंच समेत कुछ ग्रामीणों ने विरोध जताया, लेकिन बाद में वे भाग गए. इन ग्रामीणों के पास कृषि के अधिकृत बिजली कनेक्शन नहीं थे. इन्होंने न केवल अपना अवैध ट्रांसफार्मर रखा बल्कि करीब दो किलोमीटर लंबी बिजली की लाइन भी डाल दी. बस बिजली ही पैदा नहीं कर पाए जबकि सामानांतर पूरा तंत्र खड़ा कर लिया था. मंगलवार को जब टीम कार्रवाई करने पहुंची तो सीताराम की खिलकारी में 35 पोल, विरजा गांव में 10 पोल, काहरपुरा में 3 पोल उखाड़े गए.

पढ़ें: अलवर में पानी की समस्या, गुस्साई महिलाओं ने शहर के मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

वहीं 16 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर भी जब्त किया गया. विरजा से मोरीपुरा तक 20 बिजली पोल उखाड़कर करीब 2 किलोमीटर लंबी बिजली लाइन को जब्त किया गया. धीध में सरपंच समेत कुछ ग्रामीणों ने हल्का-फुल्का विरोध जताया लेकिन पुलिस के मौजूद होने से वे वहां से चले गए. इस इलाके में अवैध रूप से चल रहे बिजली तंत्र का पिछले दिनों पुलिस, प्रशासन ने खुलासा किया था. उस दौरान धांध पंचायत क्षेत्र में करंट से एक गाय और 17 भैसों की मौत भी हो गई थी. घटना के बाद डिस्कॉम के अधिकारियों ने बिजली चोरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. डिस्कॉम ने 5 गांवों से 68 पोल, एक ट्रांसफार्मर और दो हजार मीटर बिजली तार जब्त किए हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.