ETV Bharat / state

धौलपुर: सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार - Bribe sought to install transformer

धौलपुर के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को गिरफ्तार किया है. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी से लाइनमैन ने ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. जिस पर दोनों के बीच 7 हजार में मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए ट्रैप कर लिया.

एसीबी ने लाइनमैन को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ACB arrested lineman for taking bribe
सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:07 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी ने अपने यहां ट्रांसफार्मर रखने के लिए एईएन, लाइनमैन और स्टोरकीपर से बात की थी. जिस पर एईएन सोनी और लाइनमैन हरिभान सिंह ने सीधे बात नहीं करते हुए अपने मित्र सुंदर सिंह से बात कराई.

सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिस पर सुंदर सिंह ने राम खिलाड़ी से एक लाख रुपए की मांग की और राम खिलाड़ी ने एक लाख देकर अपने यहां ट्रांसफार्मर रखवा लिया. लेकिन कुछ दिन बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया. जिसे राम खिलाड़ी ने विभाग में जमा कर दिया.

पढ़ेंः आनंदपाल सिंह के भाई को जेल में जान का खतरा, हाईकोर्ट ने मामले में मांगा जवाब

लेकिन जब राम खिलाड़ी वापस ट्रांसफार्मर लेने पहुंचा तो उसे पता चला कि ट्रांसफार्मर उसके नाम पर नहीं है. राम खिलाड़ी ने इसके लिए सुंदर सिंह से बात की तो उसने बताया कि 50 हजार रुपए और लगेंगे. जिसके बाद उसे ट्रांसफार्मर मिल पाएगा.

राम खिलाड़ी ने फिर से 50 हजार रुपए दे दिए. लेकिन उसे ट्रांसफार्मर नहीं मिला. जिस पर किसान राम खिलाड़ी ने लाइनमैन हरिभान सिंह से बात की तो उसने 10 हजार रुपए की मांग की. जहां 7 हजार पर दोनों के बीच मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी ने अपने यहां ट्रांसफार्मर रखने के लिए एईएन, लाइनमैन और स्टोरकीपर से बात की थी. जिस पर एईएन सोनी और लाइनमैन हरिभान सिंह ने सीधे बात नहीं करते हुए अपने मित्र सुंदर सिंह से बात कराई.

सात हजार की रिश्वत लेते हुए लाइनमैन को एसीबी ने किया गिरफ्तार

जिस पर सुंदर सिंह ने राम खिलाड़ी से एक लाख रुपए की मांग की और राम खिलाड़ी ने एक लाख देकर अपने यहां ट्रांसफार्मर रखवा लिया. लेकिन कुछ दिन बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया. जिसे राम खिलाड़ी ने विभाग में जमा कर दिया.

पढ़ेंः आनंदपाल सिंह के भाई को जेल में जान का खतरा, हाईकोर्ट ने मामले में मांगा जवाब

लेकिन जब राम खिलाड़ी वापस ट्रांसफार्मर लेने पहुंचा तो उसे पता चला कि ट्रांसफार्मर उसके नाम पर नहीं है. राम खिलाड़ी ने इसके लिए सुंदर सिंह से बात की तो उसने बताया कि 50 हजार रुपए और लगेंगे. जिसके बाद उसे ट्रांसफार्मर मिल पाएगा.

राम खिलाड़ी ने फिर से 50 हजार रुपए दे दिए. लेकिन उसे ट्रांसफार्मर नहीं मिला. जिस पर किसान राम खिलाड़ी ने लाइनमैन हरिभान सिंह से बात की तो उसने 10 हजार रुपए की मांग की. जहां 7 हजार पर दोनों के बीच मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.

Intro:Body:राजाखेड़ा धौलपुर
एसीबी की कार्रवाई ₹7000 की रिश्वत लेते लाइनमैन रंगे हाथों गिरफ्तार ।
भरतपुर और धौलपुर की एसीबी ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई ।
क्या था मामला
राजाखेड़ा उपखंड के ग्राम दगरा निवासी किसानरामखिलाडी ने अपने यहां ट्रांसफार्मर रखने के लिए एईएन लाइनमैन स्टोरकीपर से बात की थी जिस पर पीड़ित किसान ने बताया कि उसने ट्रांसफर रखने की बात की तो एईएन सोनी व लाइन मेन हरिभान सिंह व स्टोर कीपर ने सीधे बात नहीं की जिस पर उसने अपने मित्र सुंदर सिंह से इन लोगों से बात कराई तो यह लोग सुंदर सिंह से ₹100000 लेकर ट्रांसफार्मर रखने को राजी हुए जिस पर किसान ने ₹100000 देकर अपने ट्रांसफार्मर रखवा लिया लेकिन कुछ दिनों बाद ट्रांसफार्मर खराव हो गया जिसे विभाग ने अपने यहा जमा कर लिया जिस पर किसान राम खिलाड़ी ने जब अपना ट्रांसफर रखवाने की बात की तो तो उसे पता चला चला कि उसके यहां जो ट्रांसफार्मर रखा गया है वह फर्जी कागजों के जरिए रखा गया है। जिस पर उसने अपने मित्र सुंदर सिंह से बात करने को कहा जिस पर सुंदर सिंह ने उन्हें एईएन लाइनमैन से बात कि इन लोगों ने ₹50000 की और मांग की जिस पर राम खिलाड़ी ने अपने मित्र सुंदर सिंह के जरिए लाइनमैन एईएन को ₹50000 पहुंचा दिए उसके बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो पुनः सुंदर सिंह व किसान ने लाइनमैन हरिभान सिंह से बात की तो लाइन में ₹10000 और देने की बात कही जिस पर ₹7000 लाइनमैन को देते हुए रंगो हाथों एसीबी ने गिरफ्तार किया घटना की जानकारी देते हुए एसीबी के पुलिस अधीक्षक केके शर्मा ने बताया 30 नवंबर को एसीबी में राम खिलाड़ी ने विद्युत विभाग के एईएन लाइन मेन बाबू के खिलाफ और रिश्वत मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसका सत्यापन कराया गया सत्यापन कराने पर पीड़ित की बात सही पाई गई जिस पर आज कार्यवाही करते हुए लाइनमैन हरिभान सिंह को ₹7000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार कर आगे भी पूछताछ की जाएगी न्यायालय में पेश किया जाएगा
वाइट के के शर्मा उपाधीक्षक एसीवीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.