राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. ग्राम दगरा निवासी राम खिलाड़ी ने अपने यहां ट्रांसफार्मर रखने के लिए एईएन, लाइनमैन और स्टोरकीपर से बात की थी. जिस पर एईएन सोनी और लाइनमैन हरिभान सिंह ने सीधे बात नहीं करते हुए अपने मित्र सुंदर सिंह से बात कराई.
जिस पर सुंदर सिंह ने राम खिलाड़ी से एक लाख रुपए की मांग की और राम खिलाड़ी ने एक लाख देकर अपने यहां ट्रांसफार्मर रखवा लिया. लेकिन कुछ दिन बाद ट्रांसफार्मर खराब हो गया. जिसे राम खिलाड़ी ने विभाग में जमा कर दिया.
पढ़ेंः आनंदपाल सिंह के भाई को जेल में जान का खतरा, हाईकोर्ट ने मामले में मांगा जवाब
लेकिन जब राम खिलाड़ी वापस ट्रांसफार्मर लेने पहुंचा तो उसे पता चला कि ट्रांसफार्मर उसके नाम पर नहीं है. राम खिलाड़ी ने इसके लिए सुंदर सिंह से बात की तो उसने बताया कि 50 हजार रुपए और लगेंगे. जिसके बाद उसे ट्रांसफार्मर मिल पाएगा.
राम खिलाड़ी ने फिर से 50 हजार रुपए दे दिए. लेकिन उसे ट्रांसफार्मर नहीं मिला. जिस पर किसान राम खिलाड़ी ने लाइनमैन हरिभान सिंह से बात की तो उसने 10 हजार रुपए की मांग की. जहां 7 हजार पर दोनों के बीच मामला तय हुआ और एसीबी ने लाइनमैन को 7 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.