धौलपुर. बाड़ी पंचायत समिति कार्यालय में एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 2 संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपियों ने परिवादी से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की राशि स्वीकृत कराने के एवज में 2 हजार रुपए के रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने भौतिक सत्यापन कर दोनों आरोपियों को कार्यालय से राशि सहित गिरफ्तार कर लिया है.
एसीबी के अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5 नबंबर 2019 को कंचनपुर थाना इलाके के परिवादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि बाड़ी पंचायत समिति में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र उर्फ बॉबी पुत्र साहब सिंह राजपूत और सौरभ उर्फ राहुल पुत्र दशरथ सिंह ठाकुर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालय की राशि स्वीकृत कराने के एवज में 2 हजार रुपए के रिश्वत की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- झालावाड़: जमीन से कब्जा हटाने की एवज में रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल को एसीबी ने किया ट्रैप
कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि परिवादी के शिकायत पर प्रकरण का भौतिक सत्यापन कराया गया, जिसमे मामला सही पाया गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को बाड़ी पंचायत समिति कार्यालय पहुंच गई. जहां परिवादी ने दोनों आरोपियों को तयशुदा रिश्वत की राशि सुपुर्द कर दी.
वहीं, परिवादी की ओर से राशि सुपुर्द करने के बाद दोनों आरोपियों को दफ्तर से ही रंगेहाथ दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपियों से राशि बरामद कर ली गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर 8 नवंबर को भरतपुर एसीबी कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.