ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में अधेड़ की गला घोंटकर हत्या, भाभी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप - धौलपुर

धौलपुर में अधेड़ की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मृतक के पुत्र ने अपनी ही चाची के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा दिया है.

पुलिस ने प्रारंभ की जांच
author img

By

Published : May 21, 2019, 4:29 PM IST

सैपऊ (धौलपुर). जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव तसीमों में 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी विवाद में सगी भाभी ने गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने अपनी चाची और उसके पीहर पक्ष के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक गांव तसीमों निवासी अनुज परमार ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची रजनेश उसके पिता ऋषिकेश के जमीनी हिस्से को हड़पना चाहती थी. जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है.

भाभी पर हत्या का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उसकी चाची ने अपने भाईयों अरविन्द और मनीष को साथ लेकर बीती रात चुन्नी से गला दबाकर मेरे पिता ऋषिकेश की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिजीत सिंह ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. घटनास्थल से मृतक के गले में चुन्नी से लगा हुआ फंदा पाया गया है.

सैपऊ (धौलपुर). जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव तसीमों में 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी विवाद में सगी भाभी ने गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी. घटना को लेकर मृतक के बेटे ने अपनी चाची और उसके पीहर पक्ष के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है. जानकारी के मुताबिक गांव तसीमों निवासी अनुज परमार ने पुलिस को बताया कि उसकी चाची रजनेश उसके पिता ऋषिकेश के जमीनी हिस्से को हड़पना चाहती थी. जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है.

भाभी पर हत्या का आरोप

पीड़ित का आरोप है कि उसकी चाची ने अपने भाईयों अरविन्द और मनीष को साथ लेकर बीती रात चुन्नी से गला दबाकर मेरे पिता ऋषिकेश की हत्या कर दी. मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिजीत सिंह ने मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है. घटनास्थल से मृतक के गले में चुन्नी से लगा हुआ फंदा पाया गया है.

Intro:धौलपुर में जायदाद के लालच में भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट.चुन्नी से गला दबाकर की निर्मम हत्या। मृतक के पुत्र ने नामजद कराया हत्या का मामला दर्ज। 

 धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के गांव तसीमों में 50 वर्षीय अधेड़ की जमीनी लालच में सगी भाभी ने गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र ने अपनी चाची और उसके पीहर पक्ष के खिलाफ हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर सैपऊ के राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में पोस्टमार्टम कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 




Body:जानकारी के मुताबिक़ गांव तसीमों निवासी अनुज परमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी चाची रजनेश उसके पिता ऋषिकेश की जमीनी हिस्से को हड़पना चाहती थी। जिसे लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी चाची रजनेश ने अपने भाईयो अरविन्द और मनीष को साथ लेकर बीती रात चुन्नी से गला दबाकर मेरे पिता ऋषिकेश की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी शव को कमरे के फर्स पर पटकर फरार हो गए। सुबह जगार होने पर शव मिलने से मृतक की पत्नी और बच्चों के होश उड़ गए। मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अभिजीत सिंह ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जहां मृतक के गले में चुन्नी से लगा हुआ फंदा पाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को सैपऊ सीएचसी पर पहुंचवाया। जहां मृतक के पुत्र की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया है।


Conclusion:प्रकरण में मृतक के भाभी रजनेश एवं उसके भाई अरविन्द और मनीष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 
Byte:-अबजीत सिंह,एसएचओ,सैपऊ थाना 
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.