बाड़ी (धौलपुर). बाड़ी उपखंड क्षेत्र में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बाड़ी कोतवाली थाना इलाके में एक 8 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
बाड़ी कोतवाली पुलिस के मुताबिक, एक नाबालिग बच्ची जो खेत में मौजूद परिजनों के पास जा रही थी. खेत में पहुंचने से पहले ही एक युवक, जो बच्ची को जबरन उठाकर आम के बगीचे में बनी झोपड़ी में ले गया. जहां युवक ने नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया. ऐसे में जब बच्ची खेत में नहीं पहुंची तो परिजन खेत में से निकलकर इधर-उधर खोजने लगे. परिजन बच्ची को खोजते-खोजते आम के बगीचे में पहुंच गए. जहां से बच्ची के चीखने की आवाज आ रही थी. परिजनों ने जब झोपड़ी के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए. युवक बच्ची से ज्यादती कर रहा था, परिजनों को देख वह अर्धनग्न अवस्था में ही फरार होने की कोशिश करने लगा. लेकिन परिजनों ने दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ें: अलवर: पत्नी ने बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या
ऐसे में परिजनों ने आरोपी को पकड़ते ही जमकर पिटाई की, उसके बाद मामले को बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान आरोपी की मारपीट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. नाबालिग बच्ची के परिजनों ने नामजद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, नाबालिग का उपचार किया जा रहा है और बच्ची का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया जाएगा. मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबद्ध बयान लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.