ETV Bharat / state

धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर चार हार्डकोर्ट बदमाश फरार... - कैदी फरार मामला धौलपुर

धौलपुर के एक अस्पताल में 4 हार्डकोर बदमाश भर्ती थे जो शौचालय की दीवार को तोड़कर फरार हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. कैदियों को पकड़ने के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है.

rajasthan news, dholpur news
धौलपुर में कोरोना वार्ड से 4 बदमाश हुए फरार
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 4:57 PM IST

धौलपुर. जिला अस्पताल के बंदी वार्ड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती चार हार्डकोर बदमाश शौचालय की दीवार को तोड़कर फरार हो गए. पुलिस महकमें को जैसे ही बदमाशों के फरार होने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. शहर भर और हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद मामले की सूचना पर एसपी केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है. वारदात को लेकर एसपी ने जांच टीम भी गठित कर दी है.

धौलपुर में कोरोना वार्ड से 4 बदमाश फरार

गौरतलब है कि धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चार हार्डकोर अंतरराज्यीय वाहन चोर भर्ती थे. चारों बदमाशों को 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बसेड़ी पुलिस ने अनुसंधान कर चारों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन न्यायालय ने कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चारों बदमाशों को भर्ती करा दिया.

बता दें कि बदमाश 20 वर्षीय अजीत पुत्र रामकुमार, 27 वर्षीय विकास पुत्र मुन्नालाल, 19 वर्षीय आकाश पुत्र मुन्ना और 23 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र शिवचरण को जिला अस्पताल के कोरोना बंदी वार्ड में शिफ्ट कर आया था. बंदी वार्ड के बाहर सुरक्षा पहरा भी मौजूद था. वार्ड के पिछबाड़े खिड़की पर कूलर लगा हुआ था. कूलर का काफी शोर हो रहा था. कूलर के शोर का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने शौचालय के अंदर से दीवार को तोड़ दिया.

वहीं, दीवार से पत्थरों के बड़े टुकड़े निकालकर बदमाश बेखौफ फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को हुई तो होश उड़ गए. चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर एसपी केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस लवाजमा के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शहर एवं हाईवे पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें- धौलपुर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव

एसपी शेखावत ने बताया कि बदमाश बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर फरार हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षाकर्मी या अन्य कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम गठित कर दी गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने चारों बदमाशों को चंबल नदी के पुराने पुल के पास अचलेश्वर मंदिर के पास चोरी के वाहनों की बिक्री करते हुए दबोचा था. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो देसी तमंचा आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक को बरामद किया था. चारों बदमाश हार्डकोर अंतरराज्यीय वाहन चोर है जो मध्य प्रदेश और राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच बदमाशों का फरार होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

धौलपुर. जिला अस्पताल के बंदी वार्ड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती चार हार्डकोर बदमाश शौचालय की दीवार को तोड़कर फरार हो गए. पुलिस महकमें को जैसे ही बदमाशों के फरार होने की खबर लगी तो हड़कंप मच गया. शहर भर और हाईवे पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका. जिसके बाद मामले की सूचना पर एसपी केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की है. वारदात को लेकर एसपी ने जांच टीम भी गठित कर दी है.

धौलपुर में कोरोना वार्ड से 4 बदमाश फरार

गौरतलब है कि धौलपुर जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चार हार्डकोर अंतरराज्यीय वाहन चोर भर्ती थे. चारों बदमाशों को 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बसेड़ी पुलिस ने अनुसंधान कर चारों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन न्यायालय ने कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में चारों बदमाशों को भर्ती करा दिया.

बता दें कि बदमाश 20 वर्षीय अजीत पुत्र रामकुमार, 27 वर्षीय विकास पुत्र मुन्नालाल, 19 वर्षीय आकाश पुत्र मुन्ना और 23 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र शिवचरण को जिला अस्पताल के कोरोना बंदी वार्ड में शिफ्ट कर आया था. बंदी वार्ड के बाहर सुरक्षा पहरा भी मौजूद था. वार्ड के पिछबाड़े खिड़की पर कूलर लगा हुआ था. कूलर का काफी शोर हो रहा था. कूलर के शोर का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने शौचालय के अंदर से दीवार को तोड़ दिया.

वहीं, दीवार से पत्थरों के बड़े टुकड़े निकालकर बदमाश बेखौफ फरार हो गए. घटना की जानकारी जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को हुई तो होश उड़ गए. चिकित्सा विभाग में भी हड़कंप मच गया. मामले की सूचना पाकर एसपी केसर सिंह शेखावत भारी पुलिस लवाजमा के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शहर एवं हाईवे पर नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है.

पढ़ें- धौलपुर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव

एसपी शेखावत ने बताया कि बदमाश बंदी वार्ड की दीवार तोड़कर फरार हुए हैं. मामले की जांच की जा रही है. सुरक्षाकर्मी या अन्य कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीम गठित कर दी गई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर 2020 को बसेड़ी थाना पुलिस ने चारों बदमाशों को चंबल नदी के पुराने पुल के पास अचलेश्वर मंदिर के पास चोरी के वाहनों की बिक्री करते हुए दबोचा था. जिनके कब्जे से पुलिस ने दो देसी तमंचा आधा दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक को बरामद किया था. चारों बदमाश हार्डकोर अंतरराज्यीय वाहन चोर है जो मध्य प्रदेश और राजस्थान में वारदातों को अंजाम दे रहे थे. सुरक्षा व्यवस्था के बीच बदमाशों का फरार होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.