धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे-11बी पर बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित की गई चंबल बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने दो बजरी माफियाओं को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल, माफियाओं को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दिया है.
सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश में जिले भर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से प्रतिबंधित की गई चंबल बजरी का दोहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही बताया कि स्थानीय पुलिस को नेशनल हाईवे-11बी पर करौली बॉर्डर के पास बजरी का परिवहन करने की शिकायत मिली थी.
पढ़ें- धौलपुर पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, कुछ हिरासत में तो कुछ फरार
इस पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल भेजकर नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर बजरी से भरे हुए दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया. वहीं, मौके से पुलिस ने बजरी माफिया 35 वर्षीय लक्ष्मी नारायण पुत्र पतराम निवासी हीरापुरा और 30 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र भत्ता राम निवासी भिड़ेकी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों बजरी माफिया पिछले लंबे समय से अनाधिकृत तरीके से बजरी के गोरखधंधे में लिप्त थे.
थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए वन विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग को भी अवगत करा दिया है. तीनों विभाग की ओर से संयुक्त रूप से विभिन्न धाराओं में कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा. वहीं, बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा.