ETV Bharat / state

अवैध रेता बजरी स्टॉक मामले में 3 माह से फरार 10 इनामी आरोपी गिरफ्तार - अवैध रेता बजरी स्टॉक

अवैध चंबल रेता बजरी स्टॉक के मामले में फरार चल रहे 10 इनामी आरोपियों को धौलपुर की राजाखेड़ा की दिहोली पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर गिरफ्तार किया (10 accused of stocking Chambal sand arrested) है. इन आरोपियों पर जिला एसपी ने इन पर 500-500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

10 accused of stocking Chambal sand arrested in Dholpur
अवैध रेता बजरी स्टॉक मामले में 3 माह से फरार 10 इनामी आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 9:30 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब 3 माह से अवैध चंबल रेता बजरी स्टॉक के मामले में फरार चल रहे 10 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया (10 accused of stocking Chambal sand arrested) है.

दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 500-500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने चीलपुरा थाना दिहोली निवासी मोनू उर्फ मानवेंद्र पुत्र रामवीर, राजकुमार पुत्र बदन सिंह, रमेश पुत्र शेर सिंह, राम वकील पुत्र जसवंत, बबलू पुत्र मोहन सिंह, सोनू पुत्र मुन्नालाल निवासी कमरियन का पुरा थाना दिहोली, श्याम सिंह पुत्र चौबसिंह निवासी मोर बसईया थाना दिहोली, सोनू पुत्र जगदीश निवासी बाहरीपुरा थाना दिहोली, राकेश पुत्र देवीराम निवासी चांडीयन का पुरा थाना दिहोली और केशव पुत्र ल्योरे निवासी बीज का पूरा मजरा अंडवा पुरैनी थाना दिहोली को गिरफ्तार किया है.

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर करीब 3 माह से अवैध चंबल रेता बजरी स्टॉक के मामले में फरार चल रहे 10 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया (10 accused of stocking Chambal sand arrested) है.

दिहोली थानाधिकारी बीधाराम ने बताया कि आरोपियों पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से 500-500 रुपए का इनाम घोषित किया गया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने चीलपुरा थाना दिहोली निवासी मोनू उर्फ मानवेंद्र पुत्र रामवीर, राजकुमार पुत्र बदन सिंह, रमेश पुत्र शेर सिंह, राम वकील पुत्र जसवंत, बबलू पुत्र मोहन सिंह, सोनू पुत्र मुन्नालाल निवासी कमरियन का पुरा थाना दिहोली, श्याम सिंह पुत्र चौबसिंह निवासी मोर बसईया थाना दिहोली, सोनू पुत्र जगदीश निवासी बाहरीपुरा थाना दिहोली, राकेश पुत्र देवीराम निवासी चांडीयन का पुरा थाना दिहोली और केशव पुत्र ल्योरे निवासी बीज का पूरा मजरा अंडवा पुरैनी थाना दिहोली को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: Police Action On Sand Mafia: अवैध चंबल रेता बजरी से भरी 350 ट्रॉली को जेसीबी से कराया नष्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.