दौसा. जिला मुख्यालय स्थित चार महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान पूरे समय प्रशासन मुस्तैद रहा. इस वर्ष मतदान को लेकर विद्यार्थियों में उदासीनता नजर आई, जिसके चलते मतदान प्रतिशत काफी कम रहा. चारों महाविद्यालयों में कुल 41 प्रतिशत ही मतदान हुआ.
उपखंड अधिकारी गोवर्धन लाल शर्मा ने बताया कि पंडित नवल किशोर शर्मा विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में 35 प्रतिशत, कला संकाय में 26 प्रतिशत, संत सुंदरदास महिला महाविद्यालय में 25.5 प्रतिशत और राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में 69.79 प्रतिशत मतदान रहा.
हालांकि 2013 में छात्रसंघ चुनाव के दौरान हुई हिंसा की घटना तो ध्यान में रखते हुए दौसा पूरे चुनाव के दौरान अति संवेदनशील घोषित था. जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया. पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे शहर में बैरीकेटिंग करवा दी गई थी. छात्रों को बिना आई कार्ड के महाविद्यालय परिसर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. महाविद्यालय रोड पर चौ पहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी.
साथ ही दौसा पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की मतगणना को लेकर भी शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवा ली जाएगी. गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर बुधवार 11 बजे से मतगणना होगी.