दौसा. जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिले में जल संकट भी गहराता जा रहा है. जिले में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण व शहरों में भी अब संकट गहराने लगा है. जिसके चलते बांदीकुईं उपखंड के अरनिया गांव के लोगों ने जलदाय विभाग के पंप हाउस पर पहुंचकर पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पिछले दो माह से खराब पड़े पंप की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी सुधार नहीं होने व पानी की समस्या को लेकर हालात जस के तस बने होने से गुस्साए ग्रामीणों का जलदाय विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. उपखंड क्षेत्र के अरनिया ढाबा वाली ढाणी में विगत 2 माह से पेयजल विभाग की मोटर खराब होने के चलते महंगे दामों में टैंकर खरीदने को मजबूर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
पढ़ें- VIRAL VIDEO: दुकान बंद कराने गई पुलिस पर पिता-पुत्र ने किया हमला, वर्दी फाड़ी
ग्रामीण कमला देवी और उर्मिला देवी ने बताया कि अरनिया गांव के ढाबा वाली ढाणी का ट्यूबवेल 2 माह से खराब पड़ा है, लेकिन विभाग उसे ठीक नहीं करवा रहा है. गर्मी के दिनों में पेयजल संकट के चलते उन्हें पानी को लेकर खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में जानवरों के पीने के लिए भी पानी नहीं है. कोरोना काल चल रहा है, लोगों के पास रोजगार भी नहीं है. ऐसे हालात में महंगे दामों में टैंकर खरीदने की लोगों की आर्थिक स्थिति नहीं है.
इस संबंध में कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया, मगर इस पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.