ETV Bharat / state

दौसा : नगर परिषद की कार्रवाई से ठेला व्यापारी संकट में, जिला प्रशासन से लगाई ये गुहार - दौसा न्यूज

जिलों में मजदूर लगभग 20 वर्षों से नगर परिषद से लेकर पोस्ट ऑफिस तक ठेले लगाकर अपने परिवारों का पालन पोषण करते आ रहे हैं. लेकिन अब उस जगह नगर परिषद दौसा मनमाने तरीके से पार्किंग स्थल घोषित कर ठेला मजदूरों को हटाने पर आमादा है.

vendorers and labor workers news, vendorers in dausa, problems of vendorers, labor workers evicted from place, ठेला मजदूर संघ, ठेला मजदूरों की परेशानी,  दौसा न्यूज, dausa news
ठेला मजदूर संघ
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 6:57 PM IST

दौसा. ठेला मजदूर संघ के दर्जनों मजदूरों ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के जरिए नगर परिषद दौसा द्वारा मनमाने तरीके से ठेला मजदूरों को बेदखल करने को लेकर अपनी शिकायत बताई. मजदूरों ने तहसीलदार सोनल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

ठेला मजदूरों ने बताई परेशानी

मजदूरों ने बताया कि हम लगभग 20 वर्षों से नगर परिषद से लेकर पोस्ट ऑफिस तक ठेले लगाकर अपने परिवारों का पालन-पोषण करते आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में उक्त जगह पर नगर परिष अपने मनमाने तरीके से पार्किंग स्थल घोषित कर ठेला मजदूरों को बेदखल करने पर आमादा है. जिससे कि उनके परिवार पर भरण पोषण करने का गंभीर संकट उत्पन्न होकर भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

vendorers and labor workers news, vendorers in dausa, problems of vendorers, labor workers evicted from place, ठेला मजदूर संघ, ठेला मजदूरों की परेशानी,  दौसा न्यूज, dausa news
ज्ञापन देते ठेला मजदूर संघ

पढें- SPECIAL : चाय का ठेला लगाने वाले याकूब भाटी खुद के खर्चे से कर रहे हैं शहर को सैनिटाइज

मजदूरों ने जिला कलेक्टर से मांग रखी है कि उन्हें अपनी जगह से बेदखल नहीं करने के आदेश पारित करवाए जाएं ताकि वे बेरोजगार ना हों. यूनियन के अध्यक्ष राजू लाल सैनी ने बताया कि वे तकरीबन 20 वर्षों से भी अधिक समय से जिला मुख्यालय के नेहरु गार्डन के आसपास के एरिया में फ्रूट व चाट के ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अब अचानक नगर परिषद ने उस जगह पर पार्किंग घोषित कर उसे पार्किंग ठेकेदार को दे दिया है. वर्तमान पार्किंग ठेकेदार उन लोगों को वहां से भगाने में तुला हुआ है. ऐसे में उनके ठेले वहां नहीं लगे तो व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा. परिवार को पालने में मुश्किल और रोजी-रोटी पर संकट खड़ा होगा. इसलिए जिला प्रशासन से उन्हें यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

दौसा. ठेला मजदूर संघ के दर्जनों मजदूरों ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के जरिए नगर परिषद दौसा द्वारा मनमाने तरीके से ठेला मजदूरों को बेदखल करने को लेकर अपनी शिकायत बताई. मजदूरों ने तहसीलदार सोनल मीणा को ज्ञापन सौंपा.

ठेला मजदूरों ने बताई परेशानी

मजदूरों ने बताया कि हम लगभग 20 वर्षों से नगर परिषद से लेकर पोस्ट ऑफिस तक ठेले लगाकर अपने परिवारों का पालन-पोषण करते आ रहे हैं, लेकिन वर्तमान में उक्त जगह पर नगर परिष अपने मनमाने तरीके से पार्किंग स्थल घोषित कर ठेला मजदूरों को बेदखल करने पर आमादा है. जिससे कि उनके परिवार पर भरण पोषण करने का गंभीर संकट उत्पन्न होकर भूखे मरने की नौबत आ जाएगी.

vendorers and labor workers news, vendorers in dausa, problems of vendorers, labor workers evicted from place, ठेला मजदूर संघ, ठेला मजदूरों की परेशानी,  दौसा न्यूज, dausa news
ज्ञापन देते ठेला मजदूर संघ

पढें- SPECIAL : चाय का ठेला लगाने वाले याकूब भाटी खुद के खर्चे से कर रहे हैं शहर को सैनिटाइज

मजदूरों ने जिला कलेक्टर से मांग रखी है कि उन्हें अपनी जगह से बेदखल नहीं करने के आदेश पारित करवाए जाएं ताकि वे बेरोजगार ना हों. यूनियन के अध्यक्ष राजू लाल सैनी ने बताया कि वे तकरीबन 20 वर्षों से भी अधिक समय से जिला मुख्यालय के नेहरु गार्डन के आसपास के एरिया में फ्रूट व चाट के ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. अब अचानक नगर परिषद ने उस जगह पर पार्किंग घोषित कर उसे पार्किंग ठेकेदार को दे दिया है. वर्तमान पार्किंग ठेकेदार उन लोगों को वहां से भगाने में तुला हुआ है. ऐसे में उनके ठेले वहां नहीं लगे तो व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाएगा. परिवार को पालने में मुश्किल और रोजी-रोटी पर संकट खड़ा होगा. इसलिए जिला प्रशासन से उन्हें यथावत रखने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.