ETV Bharat / state

दौसाः मंदिर निर्माण कार्य के दौरान लोहे का झूला टूटा, टला बड़ा हादसा - Neelkanth Mahadev Temple Dausa

दौसा में लोहे का झूला टूटकर गिरने से बड़ा हादसा होने से बच गया. देवगिरी पहाड़ी के नीचे सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए नीचे लगा लोहे का झूला टूट कर एक मकान की दीवार से जा टकराया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

Dausa Hindi News, नीलकंठ महादेव मंदिर दौसा
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 7:13 PM IST

दौसा. सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री पहुंचाने के दौरान गुरुवार को नीचे लगा लोहे का झूला टूट कर एक मकान की दीवार से जा टकराया. बता दें कि देवगिरी पहाड़ी के नीचे सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए नीचे लोहे का उड़न खटोला नुमा झूला लगाया हुआ है. जिसमें रोड़ी, बजरी, सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्री भरकर लोहे के तार के सहारे उसे खींचकर ऊपर पहुंचाया जाता है.

दौसा में लोहे का झूला टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टला

बता दें कि हादसे के समय निर्माण कार्य जल रहा था, मजदूर उसमें रोडिया भरकर पहाड़ी पर पहुंचा रहे थे. इसी दौरान झूले का तार टूटने से वह बीच रास्ते से तेजी से वापस नीचे आया और सामने बने रईस खान के मकान से जाकर टकराया गया. जिससे मकान का दरवाजा टूटकर गिर गया. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त झूले के सामने कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

पढ़ेंः जयपुर: निरीक्षण के दौरान थाने में मिली खामियां, DGP ने अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल श्री राम मीणा एएसआई सोवरन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा किया. कोतवाल राम मीणा ने नीलकंठ धर्म सेवा समिति और पीड़ित रईस खान दोनों पक्षों को समझाया. साथ ही आगे से दोबारा इस तरह का कोई हादसा नहीं हो इसके लिए नीलकंठ सेवा समिति को झूले में लगे तारों को दुरुस्त करवाने और झूले के स्थान पर पक्की दीवार बनवाने के निर्देश दिए.

दौसा. सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य में निर्माण सामग्री पहुंचाने के दौरान गुरुवार को नीचे लगा लोहे का झूला टूट कर एक मकान की दीवार से जा टकराया. बता दें कि देवगिरी पहाड़ी के नीचे सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए नीचे लोहे का उड़न खटोला नुमा झूला लगाया हुआ है. जिसमें रोड़ी, बजरी, सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्री भरकर लोहे के तार के सहारे उसे खींचकर ऊपर पहुंचाया जाता है.

दौसा में लोहे का झूला टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टला

बता दें कि हादसे के समय निर्माण कार्य जल रहा था, मजदूर उसमें रोडिया भरकर पहाड़ी पर पहुंचा रहे थे. इसी दौरान झूले का तार टूटने से वह बीच रास्ते से तेजी से वापस नीचे आया और सामने बने रईस खान के मकान से जाकर टकराया गया. जिससे मकान का दरवाजा टूटकर गिर गया. गनीमत यह रही कि घटना के वक्त झूले के सामने कोई नहीं आया और बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

पढ़ेंः जयपुर: निरीक्षण के दौरान थाने में मिली खामियां, DGP ने अधिकारियों को लगाई फटकार

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल श्री राम मीणा एएसआई सोवरन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा किया. कोतवाल राम मीणा ने नीलकंठ धर्म सेवा समिति और पीड़ित रईस खान दोनों पक्षों को समझाया. साथ ही आगे से दोबारा इस तरह का कोई हादसा नहीं हो इसके लिए नीलकंठ सेवा समिति को झूले में लगे तारों को दुरुस्त करवाने और झूले के स्थान पर पक्की दीवार बनवाने के निर्देश दिए.

Intro:नीचे से पहाड़ी पर निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए लगाया और लोहे का झूला टूट कर मकान की दीवार से जा टकराया जिस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया ।


Body:दौसा नीचे से पहाड़ी पर निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए लगाया और लोहे का झूला टूट कर मकान की दीवार से जा टकराया जिस में बड़ा हादसा होते-होते टल गया देवगिरी पहाड़ी के नीचे सागर मोहल्ले से पहाड़ी के ऊपर स्थित नीलकंड महादेव मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए नीचे लोहे का उड़न खटोला नुमा झूला लगाया हुआ है । जिसमें रोड़ी बजरी सीमेंट इत्यादि निर्माण सामग्री भरकर लोहे के तार के सहारे उसे खींचकर ऊपर पहुंचाई जाती है । गुरुवार को भी मजदूर उसमें रोडिया भरकर पहाड़ी पर पहुंचा रहे थे । इसी दौरान झूले का तार टूटने से वह बीच रास्ते से तेजी से वापस नीचे आया और सामने बने रईस खान के मकान से जाकर टकराया गया । जिसके मकान का दरवाजा टूटकर गिर गया । हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ । गनीमत यह रही कि घटना के वक्त झूले के सामने कोई नहीं आया । इसी वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया । घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल श्री राम मीणा एएसआई सोहन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा किया । कोतवाल राम मीणा ने नीलकंठ धर्म सेवा समिति पीड़ित रईस खान दोनों पक्षों को समझा कर आगे से दोबारा इस तरह का कोई हादसा नहीं हो इसके लिए नीलकंठ सेवा समिति को झूले में लगे तारों को दुरुस्त करवाने व झूले के स्थान पर पक्की दीवार बनवाने के निर्देश दिए।
बाइट सोवरन सिंह एएसआई कोतवाली


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.