दौसा. विदेशी सरजमीन पर राजस्थानी कल्चर की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी दौसा की देसी महिला की धाक पूरी दुनिया में है. भइस शख्सियत का नाम धोली मीणा है, धोली के पति लोकेश कुमार मीणा यूरोप के माल्टा में भारतीय दूतावास में द्वितीय सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं. धोली मीना भी अपने पति के साथ ही माल्टा में रहती हैं. अभी कुछ दिन पहले ही वो माल्टा से अपने घर दौसा में आई हैं, इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अपने विचार साझा किए. विदेशों में हमेशा राजस्थानी आदिवासी परिधान घाघरा और पीली लुगड़ी पहनकर रहने वाली धोली मीणा ने बताया कि, पिछले ढाई साल से वो अपने पति के साथ माल्टा में रह रही है. इससे पहले वो अफ्रीका में रहती थी, जहां उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन वहां के लोगों को उनका पहनावा काफी पसंद आता था.
एक वायरल वीडियो ने जिंदगी बदल दी : पति लोकेश के माल्टा शिफ्ट होने के बाद धोली मीणा का समुद्र के किनारे टहलने के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक ओर विदेशी महिलाएं बिकनी में नजर आ रही थी, वहीं दूसरी ओर धोली मीणा राजस्थानी परिधान में सादगी के साथ समुद्र किनारे घूम रही थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दौसा जिला सहित प्रदेश भर में वो काफी चर्चित चेहरा हो गई थी. इस वायरल वीडियो के बारे में उनका कहना है कि, मेरी नॉर्मल लाइफ थी, लेकिन उस वीडियो के वायरल होने के बाद मेरी लाइफ ही बदल गई.
इसे भी पढ़ें - दौसा की बहू का यूरोप में जलवा, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली में छोड़ी भारतीय संस्कृति की छाप
वीडियो वायरल होने का दुख हुआ, लेकिन फैमिली ने किया सपोर्ट : ईटीवी भारत को धोली मीणा ने कहा- जब समुद्र किनारे वीडियो वायरल हुआ तो काफी दुख हुआ कि, वीडियो वायरल नहीं होना चाहिए था, मन दुखी हो गया था. मैने अपने छोटे भाई-बहनों को वीडियो वायरल होने के बारे में बताया. लेकिन मुझे खुशी नहीं मिल रही थी. इस पर मेरे भाई ने कहा कि, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है, इससे मैं मोटिवेट हुई. उन्होंने बताया कि, मैं जहां रहती हूं, वहां की कई विदेशी महिलाएं राजस्थान में घूमकर गई है. जो यहां से अच्छा अनुभव लेकर गई है. साथ ही उन्होंने देश के लोगों से विदेश सहित देश की महिलाओं का सम्मान करने का भी आग्रह किया.
यूरोप को चखाया दाल-बाटी का स्वाद : पीली लुगड़ी के कारण ही धोली मीणा विदेशी जमीन पर प्रसिद्ध नहीं हुई, बल्कि उनके हाथ के खाने के भी वहां के लोग मुरीद हो चुके हैं. माल्टा में उन्होंने अपने पड़ोसियों को जब राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन दाल बाटी का स्वाद कराया, तो वह इसके दीवाने हो गए. धोली खाली वक्त में राजस्थान की प्रसिद्ध डिशेज बनाकर लोगों को घर पर खाने के लिए न्योता भेजती है.
इसे भी पढ़ें - माल्टा में घूमर करते राजस्थान की बेटी का वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कायल, सासंद-मंत्री ने भी की तारीफ
राजनीति के जरिए देश सेवा का जज्बा : आने वाले कुछ महीनों बाद ही देश में लोकसभा के चुनाव है, ऐसे में धोली मीणा ने कहा- अगर दौसा जिले वासियों का प्यार और सपोर्ट मुझे मिला, तो मैं जनसेवा के लिए राजनीति में आने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा- दौसा जिले में पानी की सबसे बड़ी समस्या है, जिले में ईआरसीपी सबसे बड़ा मुद्दा है, इसे लेकर किसान भी आंदोलनरत है. हमारी जमीन सूखी पड़ी है, ऐसे में अगर मुझे राजनीति में आने का अवसर मिला, तो मैं सबसे पहले पानी की समस्या खत्म करने के प्रयास करूंगी.