दौसा. जिला पुलिस की स्पेशल टीम और सलेमपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डकैती और मारपीट के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश महवा के रहने वाले हैं, जिन्होंने पिछले दिनों कार सवार के साथ लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था.
सलेमपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार लूट और डकैती के आरोपी दीपक शर्मा में राधे मीणा को गिरफ्तार किया गया. इनके खिलाफ 9 फरवरी को मलको देवी मीणा निवासी ओढ़ खेड़ा सलेमपुर ने मामला दर्ज कराया था कि वो उसके देवर एमपी मीना के साथ कार से जा रही थी. इस दौरान जान से मारने की नियत से दोनों बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मारी और उससे छेड़छाड़ की.
वहीं एक अन्य पीड़ित राजेश मीणा निवासी पाटियान का पुरा थाना मासलपुर करौली की ओर से दी गई एफआईआर में आरोप है कि बदमाशों ने उसे ओण्ड खेड़ा गांव के जंगल के रास्ते में गाड़ी लगा कर रोक लिया और कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर 50 हजार नकद और 25 हजार रुपए फोन-पे में डलवाए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.
पढ़ें- CM गहलोत की तारीफ के बाद इंद्राज गुर्जर ने सचिन पायलट के लिए कही बड़ी बात
कई माह से लंबित प्रकरण की जांच के दौरान एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देश पर गठित सलेमपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार, कांस्टेबल बड्डनलाल, जिला स्पेशल टीम के बालकेश गुर्जर, धर्मराज मीणा, पन्नालाल की टीम ने डकैती और मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी दीपक शर्मा औक राधे मीणा निवासी महवा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.