दौसा. पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम ठगी गैंग का पर्दाफाश (Police caught vicious people involved in ATM fraud ) करते हुए उत्तर प्रदेश के फिरोजपुर के रहने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 67 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. कोतवाली एसएचओ लाल सिंह ने बताया कि फिरोजपुर के रहने वाले एटीएम ठगी गैंग के सदस्य सचिन तेली और संजय तेली ने गत 13 दिसंबर को दौसा शहर के बरकत चौराहे पर हेमराज गुर्जर नामक व्यक्ति का एटीएम बदलकर 31 हजार रुपए की ठगी की थी. आरोपियों ने 5 जनवरी (busted interstate ATM fraud gang) को दौसा के ही सैंथल मोड़ से एटीएम बदलकर 10 हजार रुपए की ठगी की थी. इस मामले में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपियों की गाड़ी का नंबर हाथ लगा, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी के नंबरों के आधार पर गाड़ी व आरोपियों की तलाश शुरू की.
उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को वारदात करने के बाद आरोपी जयपुर चले गए और उसके बाद जयपुर में वारदातें की. फिर उत्तर प्रदेश की तरफ वापस जा रहे थे. इसी दौरान जयपुर के राजाधोक टोल प्लाजा से कोतवाली पुलिस को आरोपियों की गाड़ी का मूवमेंट नजर आया तो पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी का पीछा शुरू किया और मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस को सूचना देकर हाईवे पर नाकेबंदी कराई. जिसके बाद कोतवाली और मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने संदिग्ध कार को रुकवाया और पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने वारदात करना कबूल लिया.
इसे भी पढ़ें - Online Fraud Case : 16 करोड़ की ठगी के आरोपियों की जमानत खारिज, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ ने बताया कि यह अंतराराज्यीय एटीएम ठगी गैंग है जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अनेक जगह एटीएम ठगी की वारदात को अंजाम दे चुकी है. राजस्थान के दौसा, जयपुर व सीकर आदि जगहों पर वारदातों को आरोपी अंजाम दे चुके हैं. इस गैंग के कुछ सदस्य करौली पुलिस ने भी पूर्व में गिरफ्तार किए थे, जो फिलहाल जेल में हैं. पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे आरोपी सचिन और संजय तेली एटीएम की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.