ETV Bharat / state

दौसा : दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार - memorandum news

दौसा में एक परिवार ने गांव के दबंगों से परेशान होकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने उनके घर के रास्ते को बंद कर दिया है और उनको जमीन खाली करने के लिए लगातार धमका रहे हैं.

dausa news,  rajasthan news
दौसा में दबंगई का मामला
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 3:38 PM IST

दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के चांद आवास गांव का पीड़ित परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान होकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनका रास्ता बंद कर दिया है और पुलिस भी मामले में सुनवाई नहीं कर रही है.

दौसा में दबंगई का मामला

क्या है पूरा मामला...

पीड़ित रमेश प्रजापति ने बताया कि उनका परिवार गांव की आबादी भूमि पर रहता है. उन्होंने जमीन का पट्टा भी बनवा रखा है. बावजूद इसके गांव के कुछ दबंग लोग उनको परेशान करते हैं, जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाते हैं और मारपीट करते हैं. प्रजापति ने बताया कि दबंगों ने उनके घर के चारों तरफ जो रास्ते हैं वो बंद कर दिए हैं. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में भी की. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई है.

पढ़ें: दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग ने अबॉर्शन की मांगी अनुमति, HC ने दो दिन में मेडिकल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

पीड़ित परिवार कई अधिकारियों से मिल चुका है, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद मंगलवार को वो समाज के लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

दौसा. जिले के लालसोट उपखंड के चांद आवास गांव का पीड़ित परिवार दबंगों की दबंगई से परेशान होकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने उनका रास्ता बंद कर दिया है और पुलिस भी मामले में सुनवाई नहीं कर रही है.

दौसा में दबंगई का मामला

क्या है पूरा मामला...

पीड़ित रमेश प्रजापति ने बताया कि उनका परिवार गांव की आबादी भूमि पर रहता है. उन्होंने जमीन का पट्टा भी बनवा रखा है. बावजूद इसके गांव के कुछ दबंग लोग उनको परेशान करते हैं, जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाते हैं और मारपीट करते हैं. प्रजापति ने बताया कि दबंगों ने उनके घर के चारों तरफ जो रास्ते हैं वो बंद कर दिए हैं. पीड़ित ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में भी की. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई है.

पढ़ें: दुष्कर्म से गर्भवती हुई नाबालिग ने अबॉर्शन की मांगी अनुमति, HC ने दो दिन में मेडिकल बोर्ड से मांगी रिपोर्ट

पीड़ित परिवार कई अधिकारियों से मिल चुका है, लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद मंगलवार को वो समाज के लोगों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.