ETV Bharat / state

दौसाः यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 24 से अधिक घायल

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:02 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 10:37 PM IST

दौसा में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां सवारी से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

दौसा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, Passenger bus overturned uncontrolled in Dausa
दौसा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

दौसा. जिले के महुआ उपखंड में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

दौसा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के अनुसार मामला महुआ उपखंड क्षेत्र के कीर्ति नंगला पाली गांव के समीप का है. जहां एक यात्रियों से भरी बस पलट जाने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तकरीबन 24 से अधिक लोग घायल हो गए. बस पलटने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.

सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, महुआ उपखंड अधिकारी रवि विजय और पुलिस उपअधीक्षक ज्ञानचंद खटीक, कार्यवाहक थाना प्रभारी रजत खिंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

पढ़ें- बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल

बस में सवार एक घायल ने बताया कि बस जयपुर से पटना जा रही थी. जिसमें अधिकांश यात्री यूपी और बिहार के सवार थे, लेकिन बस चालक बस को जयपुर से ही लापरवाही के साथ चलाता आ रहा था और बस बार-बार लहरा रही थी. कई सवारियों ने बस चालक को बस लहराने के बारे में बोला और उसका विरोध भी किया, लेकिन उसने सवारियों की नहीं मानी और बार-बार बस को लहराते हुए चलाता रहा. जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल महुआ प्रशासन यात्रियों के उपचार में जुटा हुआ है.

दौसा. जिले के महुआ उपखंड में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हुआ. जहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए.

दौसा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी

जानकारी के अनुसार मामला महुआ उपखंड क्षेत्र के कीर्ति नंगला पाली गांव के समीप का है. जहां एक यात्रियों से भरी बस पलट जाने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तकरीबन 24 से अधिक लोग घायल हो गए. बस पलटने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर लोगों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया.

सूचना मिलते ही महुआ थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से महुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. ऐसे में घटना की सूचना मिलते ही महुआ विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, महुआ उपखंड अधिकारी रवि विजय और पुलिस उपअधीक्षक ज्ञानचंद खटीक, कार्यवाहक थाना प्रभारी रजत खिंची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.

पढ़ें- बूंदी : अनियंत्रित पिकअप शादी समारोह में घुसी, हादसे में दूल्हा सहित 6 लोग घायल

बस में सवार एक घायल ने बताया कि बस जयपुर से पटना जा रही थी. जिसमें अधिकांश यात्री यूपी और बिहार के सवार थे, लेकिन बस चालक बस को जयपुर से ही लापरवाही के साथ चलाता आ रहा था और बस बार-बार लहरा रही थी. कई सवारियों ने बस चालक को बस लहराने के बारे में बोला और उसका विरोध भी किया, लेकिन उसने सवारियों की नहीं मानी और बार-बार बस को लहराते हुए चलाता रहा. जिस वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. फिलहाल महुआ प्रशासन यात्रियों के उपचार में जुटा हुआ है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.