ETV Bharat / state

कुसुम यादव बनी जयपुर हेरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर - Acting mayor of Jaipur - ACTING MAYOR OF JAIPUR

मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया है.

कुसुम यादव बनीं कार्यवाहक महापौ
कुसुम यादव बनीं कार्यवाहक महापौ (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 4:45 PM IST

जयपुर : वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया है. मुनेश गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित महापौर कुर्सी पर कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया है. महापौर चुनाव के दौरान कुसुम यादव बीजेपी की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी थी. हालांकि, कुसुम यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थी.

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. कुसुम यादव को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेरिटेज नगर निगम के महापौर पद का कार्यभार सौंपा गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कुसुम यादव 60 दिन या राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आने वाले किसी अन्य आदेश तक कार्यवाहक महापौर रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- भाजपा खेमे से होगी कार्यवाहक महापौर, बुधवार सुबह तक मिलेगी शुभ सूचना - Heritage Mayor Munesh Suspended

निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे : इससे पहले बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षद उत्तम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम से भ्रष्टाचार हटाने की लड़ाई लड़ी थी. अब कार्यवाहक मेयर बनाने की बात आई तो ऐसा लगता है कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास का काम ज्यादा होगा, इसलिए विकास के पथ को चुनते हुए कार्यवाहक महापौर जो भी बनेगा, उनका समर्थन करेंगे. पहले 3 साल मेयर ने काम नहीं होने दिए. अब लोगों के प्रति जवाबदेही बनी हुई है, इसलिए यदि अब 1 साल काम करने वाले मेयर आएंगे तो सब मिलकर काम करेंगे और निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे.

8 कांग्रेसी पार्षदों ने दिया समर्थन : निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से खफा कांग्रेस पार्टी के 8 पार्षदों ने बीजेपी से कार्यवाहक महापौर बनाने का समर्थन किया था. ये तमाम पार्षद लंबे समय से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संपर्क में चल रहे थे. इनमें से कुछ बीती रात मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के बाद यूडीएच मंत्री को मिठाई खिलाने भी पहुंचे थे. बीजेपी को समर्थन देने वाले पार्षदों में तीन पार्षद सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से हैं, जबकि तीन किशनपोल विधानसभा और दो आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से हैं.

इसे भी पढ़ें- रिश्वतकांड ने छीना मुनेश गुर्जर से पद, पट्टों की फाइलों ने बिगाड़ा सारा खेल ! 13 महीने में तीसरी बार हुई सस्पेंड - Heritage Mayor Munesh Suspended

इन पार्षदों ने बीजेपी को दिया समर्थन

  1. मनोज मुद्गल (वार्ड 35)
  2. उत्तम शर्मा (वार्ड 49)
  3. ज्योति चौहान (वार्ड 46)
  4. सुशीला देवी (वार्ड 63)
  5. अरविंद मेठी (वार्ड 71)
  6. मोहम्मद जकरिया (वार्ड 65)
  7. पारस जैन (वार्ड 80)
  8. संतोष कंवर (वार्ड 78)

जयपुर : वार्ड 74 से पार्षद कुसुम यादव को हेरिटेज नगर निगम का कार्यवाहक महापौर बनाया गया है. मुनेश गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित महापौर कुर्सी पर कुसुम यादव को 60 दिन के लिए कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया गया है. महापौर चुनाव के दौरान कुसुम यादव बीजेपी की ओर से महापौर पद की प्रत्याशी थी. हालांकि, कुसुम यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतीं थी.

स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक कुमार पाल गौतम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. कुसुम यादव को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हेरिटेज नगर निगम के महापौर पद का कार्यभार सौंपा गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कुसुम यादव 60 दिन या राज्य सरकार की ओर से इस संबंध में आने वाले किसी अन्य आदेश तक कार्यवाहक महापौर रहेंगी.

इसे भी पढ़ें- मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले- भाजपा खेमे से होगी कार्यवाहक महापौर, बुधवार सुबह तक मिलेगी शुभ सूचना - Heritage Mayor Munesh Suspended

निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे : इससे पहले बीजेपी का समर्थन करने वाले कांग्रेस पार्षद उत्तम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम से भ्रष्टाचार हटाने की लड़ाई लड़ी थी. अब कार्यवाहक मेयर बनाने की बात आई तो ऐसा लगता है कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास का काम ज्यादा होगा, इसलिए विकास के पथ को चुनते हुए कार्यवाहक महापौर जो भी बनेगा, उनका समर्थन करेंगे. पहले 3 साल मेयर ने काम नहीं होने दिए. अब लोगों के प्रति जवाबदेही बनी हुई है, इसलिए यदि अब 1 साल काम करने वाले मेयर आएंगे तो सब मिलकर काम करेंगे और निगम को विकास की राह पर ले जाएंगे.

8 कांग्रेसी पार्षदों ने दिया समर्थन : निलंबित महापौर मुनेश गुर्जर की कार्यशैली से खफा कांग्रेस पार्टी के 8 पार्षदों ने बीजेपी से कार्यवाहक महापौर बनाने का समर्थन किया था. ये तमाम पार्षद लंबे समय से यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के संपर्क में चल रहे थे. इनमें से कुछ बीती रात मुनेश गुर्जर को निलंबित करने के बाद यूडीएच मंत्री को मिठाई खिलाने भी पहुंचे थे. बीजेपी को समर्थन देने वाले पार्षदों में तीन पार्षद सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से हैं, जबकि तीन किशनपोल विधानसभा और दो आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से हैं.

इसे भी पढ़ें- रिश्वतकांड ने छीना मुनेश गुर्जर से पद, पट्टों की फाइलों ने बिगाड़ा सारा खेल ! 13 महीने में तीसरी बार हुई सस्पेंड - Heritage Mayor Munesh Suspended

इन पार्षदों ने बीजेपी को दिया समर्थन

  1. मनोज मुद्गल (वार्ड 35)
  2. उत्तम शर्मा (वार्ड 49)
  3. ज्योति चौहान (वार्ड 46)
  4. सुशीला देवी (वार्ड 63)
  5. अरविंद मेठी (वार्ड 71)
  6. मोहम्मद जकरिया (वार्ड 65)
  7. पारस जैन (वार्ड 80)
  8. संतोष कंवर (वार्ड 78)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.