हैदराबाद : अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) की शूटिंग शुरू कर दी है. पिछली बार अक्षय कुमार (Akhay Kumar Comedy Films) को कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल-खेल में' में देखा गया था. अक्षय कुमार बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हो रहे हैं. बीते दो सालों में रिलीज हुईं 8 से ज्यादा फिल्मों में से अक्षय कुमार की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस (Akshay Kumar Box Office) पर सक्सेस साबित नहीं हुई है. अब अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल के 5वें पार्ट की तैयारियों में जुट गये हैं. फिल्म हाउसफुल की अब पूरी स्टारकास्ट (Housefull Starcast) सामने आ चुकी है. अक्षय कुमार और चंकी पांडे ने सेट से तस्वीरें शेयर की हैं.
'हाउसफुल 5' की स्टारकास्ट की झलक
आज 24 सितंबर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, इस तस्वीर में अक्षय कुमार अपनी हाउसफुल टीम के साथ हैं. इन तस्वीर में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, दीनो मोरिया और जैकलीन फर्नांडिस दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है, 'इनक्रिडेबल कास्ट के साथ एक और दिन, एक क्रूज और बतानें के कभी ना खत्म होने वाली कहानी. इस तस्वीर पर जैकलीन ने हार्ट इमोजी शेयर किया है.
इन बॉलीवुड हसीनाओं की हुई फिल्म में एंट्री
वहीं, इससे पहले चंकी पांडे ने फ्रांस से हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट के साथ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में चंकी पांडे, नरगिस फाखरी, चित्रांग्दा सिंह, दीनो मोरिया दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में चंकी पांडे ने अपनी सोलो तस्वीर भी शेयर की हैं. बता दें, साजिद नाडियाडवाला फिल्म हाउसफुल के प्रोड्यूसर हैं और तरुण मनसुखानी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. पहले फिल्म हाउसफुल 5 इस मौजूदा साल की दिवाली को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी.
ये भी पढे़ं : |