दौसा. जिले में नर्सिंग भर्ती में हो रही देरी को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्दी भर्ती कराने की मांग की है. प्रदेश में नर्सिंग कर्मियों कि लंबित भर्तियों को लेकर नर्सिंग एसोसिएशन के छात्र संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर भर्ती में काउंसलिंग करवाकर जल्द भर्ती करवाने की मांग की है.
नर्सिंग छात्रसंघ के अध्यक्ष महेंद्र मीणा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मई 2018 में लगभग 57 सौ पदों के लिए नर्सिंग भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई थी, जिसमें सरकार ने टीपीएस एरिया में काउंसलिंग करवाकर छात्रों को भर्ती दे दी, लेकिन नॉन टीपीएस एरिया के छात्रों के साथ सरकार की ओर से पक्षपात करते हुए उन्हें भर्ती से वंचित रख दिया गया है.
यह भी पढ़ें- इंसानियत शर्मसारः महज एक अमरूद खाने पर मासूम को पेड़ से बांधकर पीटा, VIDEO VIRAL
उन्होंने बताया कि इसको लेकर हमने पूर्व में भी सरकार को ज्ञापन देकर भर्ती करवाने की मांग की थी. अब भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर जल्दी नर्सिंग भर्ती करवाने की मांग की है. यदि सरकार की ओर से नर्सिंग कर्मियों की जल्द भर्ती नहीं की गई, तो आगामी समय में धरना प्रदर्शन और उग्र आंदोलन किया जाएगा.