दौसा. 'दौसा सांसद जसकौर मीणा लापता, ढूंढ कर लाने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम और पता बताने वाले को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.' यह बात सुनने में बड़ी ही अजीब लगती है, लेकिन कुछ इस तरह के पोस्टर दौसा संसदीय क्षेत्र के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के करीब 6 से अधिक गांव में फैले पड़े हैं.
बता दें कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में इस तरह के पोस्टर दिवालों पर लगे हुए है, जिनका कोई अता-पता नहीं कि यह पोस्टर कहां से आए और किसने छपवा कर डालें. वहीं, इन पोस्टरों पर दौसा सांसद जसकौर मीणा के कोरोना काल में लापता होने की बात लिखी हुई है.
पढ़ें- अब प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी होगी कोरोना की जांचः कलेक्टर
इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी लिखा हुआ है कि जो सांसद जसकौर मीणा को ढूंढ कर लाएगा, उसे 21 हजार का इनाम और जो उनका पता बताएगा उसे 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. पीले कलर में छपे इन पंफ्लेट पर सांसद जसकौर मीणा का फोटो भी छपा हुआ है. साथ ही नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में सांसद को ढूंढने वाले या सांसद का पता बताने वाले के लिए इनाम की राशि का अनाउंस भी किया गया है.
हालांकि, अभी तक यह पोस्टर कहां से आए किसने छपवा कर इनको क्षेत्र में डाला इस बारे में किसी तरह की किसी को कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सिकराय विधानसभा क्षेत्र में सांसद जसकौर मीणा के लापता होने के पंफ्लेट मिले हैं, जिस पर लिखा हुआ है 'सौजन्य से आम जनता'.
पढ़ें- दौसाः बीड़ी के लिए लगी डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन
सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ यह किसकी साजिश है या इसमें कोई राजनीतिक पेच, इस बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन सांसद जसकौर मीणा के लापता होने और ढूंढने वाले नकद पैसे के पुरस्कार वाली बात जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.