ETV Bharat / state

दौसा: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 8 वाहनों समेत 3 आरोपी गिरफ्तार - दौसा में 8 मोटरसाइकिल बरामद

दौसा की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को बाइक गिरोह का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में पुलिस की ओर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही इनके पास से 8 बाइक भी बरामद की गई है.

dausa news, दौसा समाचार
8 मोटरसाइकिल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:43 PM IST

दौसा. अनलॉक के साथ ही प्रदेश में अब चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए, जिसके चलते चोरी के कई केस सामने देखने को मिल रहे हैं. इसे देखते हुए अब पुलिस की ओर से इन पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में दौसा में रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 8 बाइक भी बरामद की गई है.

8 मोटरसाइकिल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

दौसा डीप्टी एसपी नरेंद्र ने बताया कि जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर वाहन चोरों की जानकारी जुटाने पर काम किया. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग बिना नंबर की बाइक लेकर जा रहे हैं.

पढ़ें- झालावाड़ : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 चोरी की बाइक के साथ 4 गिरफ्तार

इस दौरान नाकाबंदी कर उन्हें पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बाइक चोरी की ना होकर उनका खुद का होना बताया. इस पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोतवाली, सदर, बांदीकुई सहित अन्य जिलों के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया.

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि दौसा जिले के नाहर खोहरा निवासी बाबूलाल मीना, महेंद्र मीणा और करौली के कानेटी निवासी रामराज मीणा बाइक चोरी का एक गिरोह चलाते है. ये भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग स्थल या विवाह स्थलों के बाहर से बाइक चोरी करते हैं. पिछले कुछ महीनों में आरोपियों ने दौसा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.

कांग्रेसियों ने किया यज्ञ का आयोजन

पायलट परिवार की कर्म स्थली रहे दौसा से वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर रविवार को यज्ञ किया गाय. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश मीणा के नेतृत्व में दौसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक को सद्बुद्धि की कामना के लिए हवन में आहुतियां दी.

हवन करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि दौसा से सभी जाति और धर्म के लोगों ने विधायक मुरारी लाल मीणा को जीता कर विधानसभा में भेजा है. ताकि कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ दे सके. उसके बावजूद भी वे सचिन पायलट का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुरारी लाल मीणा को दौसा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास को देखते हुए मुख्यमंत्री में विश्वास जताना चाहिए और गहलोत की शरण में आना चाहिए.

दौसा. अनलॉक के साथ ही प्रदेश में अब चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए, जिसके चलते चोरी के कई केस सामने देखने को मिल रहे हैं. इसे देखते हुए अब पुलिस की ओर से इन पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में दौसा में रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 8 बाइक भी बरामद की गई है.

8 मोटरसाइकिल सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

दौसा डीप्टी एसपी नरेंद्र ने बताया कि जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर वाहन चोरों की जानकारी जुटाने पर काम किया. इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग बिना नंबर की बाइक लेकर जा रहे हैं.

पढ़ें- झालावाड़ : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 चोरी की बाइक के साथ 4 गिरफ्तार

इस दौरान नाकाबंदी कर उन्हें पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बाइक चोरी की ना होकर उनका खुद का होना बताया. इस पर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने कोतवाली, सदर, बांदीकुई सहित अन्य जिलों के कई थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया.

पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि दौसा जिले के नाहर खोहरा निवासी बाबूलाल मीना, महेंद्र मीणा और करौली के कानेटी निवासी रामराज मीणा बाइक चोरी का एक गिरोह चलाते है. ये भीड़भाड़ वाले इलाके, पार्किंग स्थल या विवाह स्थलों के बाहर से बाइक चोरी करते हैं. पिछले कुछ महीनों में आरोपियों ने दौसा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था.

कांग्रेसियों ने किया यज्ञ का आयोजन

पायलट परिवार की कर्म स्थली रहे दौसा से वर्तमान विधायक मुरारी लाल मीणा को सद्बुद्धि देने की कामना को लेकर रविवार को यज्ञ किया गाय. इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य दिनेश मीणा के नेतृत्व में दौसा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने विधायक को सद्बुद्धि की कामना के लिए हवन में आहुतियां दी.

हवन करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि दौसा से सभी जाति और धर्म के लोगों ने विधायक मुरारी लाल मीणा को जीता कर विधानसभा में भेजा है. ताकि कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ दे सके. उसके बावजूद भी वे सचिन पायलट का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुरारी लाल मीणा को दौसा क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास को देखते हुए मुख्यमंत्री में विश्वास जताना चाहिए और गहलोत की शरण में आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.