दौसा. जिला चिकित्सा विभाग ने अधिक से अधिक ववैक्सीनेशन करने के लक्ष्य को लेकर जिला मुख्यालय पर बुधवार को कई जगह मोबाइल वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों की कोरोना वैक्सीनेशन की जा सके. जिसके चलते बुधवार को कोर्ट परिसर के एडीआर सेंटर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया. न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन लगाई गई.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि कोर्ट परिसर में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया व लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है जिससे कि सभी न्यायिक अधिकारियों कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और पक्षकारों को वैक्सीनेशन की जा सके और लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता लाई जा सके.
वहीं दूसरी ओर बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर विभाग की घोर लापरवाही सामने आई. चिकित्सा विभाग ने वैक्सीनेशन करने के लिए शहर के खटीकान मोहल्ले में बने अंबेडकर सामुदायिक भवन में बुधवार को वैक्सीनेशन सेंटर तो खोल दिया और लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए सूचना भी दे दी और अंबेडकर भवन में शिविर के लिए लगे टेंट और कुर्सियों पर दर्जनों की तादाद में महिला पुरुष वैक्सीनेशन करवाने के लिए आ भी गए लेकिन दिए गए समय पर मेडिकल विभाग की टीम वैक्सीनेशन करने के लिए नहीं पहुंची जिसके चलते दर्जनों महिला-पुरुष घंटों इंतजार करके वापस खाली हाथ बिना वैक्सीनेशन करवाए घर को लौट गए.
पढ़े- राज्यपाल से मिले भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी, संवेदनशील होकर कार्य करने की सलाह
लोगों का कहना है कि बुधवार को वैक्सीनेशन करने के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से सूचना दी गई थी, लेकिन शिविर तो आयोजित कर दिया गया लेकिन चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर वैक्सीनेशन करने के लिए नहीं पहुंची, जिससे कि लोगों में काफी निराशा है.
वहीं मामले को लेकर डिप्टी सीएमएचओ का जे. एस. सिकरवार कहना है कि अंबेडकर भवन में किस शिविर में जाने वाली टीम को उपखंड अधिकारी के निर्देश पर अन्यत्र भेज दिया गया. ऐसे में गुरुवार को व्यवस्था कर अंबेडकर भवन में गुरुवार को वैक्सीनेशन करवाया जाएगा.