दौसा. लालसोट पुलिस ने आज गुरुवार को जितेंद्र गोठवाल को न्यायालय में पेश किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोठवाल ने कहा कि मेरे धरना स्थल पर पहुंचने से पहले ही आनंद हॉस्पिटल के संचालकों के खिलाफ पुलिस थाने में धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो चुका था. मुझे जबरदस्ती आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि मैंने प्रियंका गांधी को Train Ticket भिजवाया था, कांग्रेस सरकार (Jitendra Gothwal sent rail ticket to Priyanka Gandhi) मुझे उसका पनिशमेंट दे रही है.
उन्होंने कहा कि मेरी डॉक्टर अर्चना शर्मा के साथ पूरी संवेदना है और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें न्याय मिलना चाहिए, लेकिन मेरे लालसोट पहुंचने से पहले ही धारा 302 का मुकदमा दर्ज हो चुका था. जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मैं सभी समाजों को न्याय दिलाने के लिए हमेशा से लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. मैंने किसी को नहीं उकसाया और पुलिस के पास (Jitendra Gothwal Alleged Gehlot Government) मेरा कोई भी उकसाने का साक्ष्य है तो मैं हमेशा के लिए राजनीति छोड़ दूंगा.
पुलिस सरकार के दबाव में काम कर रही है और उन्होंने मुझे प्रियंका गांधी को टिकट भेजने का पनिशमेंट दिया है. पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी से वाहवाही लूटने के लिए मुझे निशाना बनाया (BJP Leader Jitendra Gothwal Arrested) और मुझे पुलिस से गिरफ्तार करवाया है.