दौसा. परिवहन विभाग पर आए दिन भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक परिवहन विभाग का एक कर्मचारी ट्रक वाले से पैसे लेते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो की पूरी कहानी...
रविवार रात को परिवहन विभाग के कार्यालय के आगे विभाग के कर्मचारियों ने नाका लगा रखा था. वायरल वीडियो वहीं का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक जा रहे हैं. तभी एक ट्रक वाले से एक कर्मचारी पैसे ले रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के कर्मचारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं. जिला परिवहन अधिकारी एसके भारद्वाज ने कहा कि यह एक रूटीन नाका था, लेकिन जब उनसे वसूली पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच करवाई जाएगी.
पढ़ें: बड़ा हादसा : कोटा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का टायर फटा...5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
पिछले कुछ दिनों में परिवहन विभाग में लगातार अवैध वसूली के मामले सामने आए हैं, लेकिन की तरफ से इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाए नहीं जा रहे हैं. जिला कलेक्ट्रेट से महज 500 मीटर की दूरी पर इस तरह का मामला सामने आना चिंता का सबब है.