दौसा. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपए की लूट के चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इसके साथ ही लूट की वारदात में काम में ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी और लूटे गए 20 लाख रुपये में से 5 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं.
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दौसा नेशनल हाईवे पर 20 लाख की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कुछ दिन पहले हुई 20 लाख रुपए की लूट के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूट की वारदात में काम ली गई स्कॉर्पियो गाड़ी व लूटे गए 20 लाख में से 5 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को दौसा में नेशनल हाईवे पर एक कंटेनर को रुकवा कर पुलिस की वर्दी में स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने एक कंटेनर को रुकवा कर 20 लाख रुपए लूट लिए थे और चालक एवं खलासी के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाकर भरतपुर के पास छोड़ दिया था. ऐसे में ड्राइवर खलासी जैसे तैसे दौसा पहुंचे व सदर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप में महिला ने चालाकी से चुराया कंगन, सीसीटीवी में कैद, दुकानदार ने दर्ज कराया मामला
इस पर दौसा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी पंकज शर्मा, योगेश कुमार, अतुल जाट व भूरा सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी योगेश कुमार व पंकज आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. योगेश के खिलाफ पूर्व में भी 5 थानों में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं तो पंकज के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं.
इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अतुल उर्फ पिंटू एक मूंगफली व्यापारी के पास नोकरी करता है. रुपये मूंगफली व्यापारी के ही थे. व्यापारी के पास जिसके पास से भी माल आता था, उसको देने के लिए कंटेनर में ड्राइवर व खलासी के साथ कट्टे में भरके रुपये भिजवाए लेकिन व्यपारी के नौकर अतुल उर्फ पिंटू ने अपने साथियों को कंटेनर में 20 लाख रुपए होने की बात बता दी जिस पर उन सब ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया.