दौसा. जिला वफ्फ बोर्ड की जायदाद ईदगाह कब्रिस्तान पर करवाए जा रहे निर्माण कार्य के नाम पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण को लेकर कॉलोनी वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने निर्माण कार्य रुकवाने और निर्माण कार्यों की जांच करवाने की मांग की है.
आपको बता दें कि शाहनवाज खान ने बताया कि कब्रिस्तान एवं ईदगाह जो कि बरकत स्टैचू के पास बने हुए हैं, की भूमि में कब्रिस्तान भी बना हुआ है. इसकी चारदीवारी नहीं होने के कारण यह नष्ट हो रहा था. साथ ही लोगों की ओर से कचरा भी डाला जा रहा था. नगर परिषद दौसा की ओर से बिना बोर्ड की अनुमति के मनमाने तरीके से कब्रिस्तान को छोड़कर अन्य जगह पर निर्माण करवाया जा रहा है. जिसकी वजह से कॉलोनी वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ेंः करवा चौथ खास: 'राजे' देती थी छुट्टी, राज बदला तो बदल गया आदेश, अब अवकाश की मांग कर रहीं महिलाएं
वहीं इस निर्माण कार्य में सदर कमेटी और नगर परिषद की ओर से मिलजुल कर अतिक्रमण के रूप में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है. शाहनवाज खान ने आरोप लगाया कि, अतिक्रमण को रोकने के लिए उनको कहा गया, तो उन्होंने परेशान किया. साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की गई.