ETV Bharat / state

हौसलों की उड़ान: दौसा की बेटी शिवानी को भारतीय हॉकी टीम के टॉप-20 में स्थान, पिता लगाते हैं पकौड़ी की ठेला

पकौड़ी बेचने वाले पिता की बेटी बनी इंटरनेशनल खिलाड़ी गांव की शिवानी ने कमाया देश मे नाम साल से राजस्थान व महाराष्ट्र के लिए खेल चुकी है नेशनलअब इंटरनेशनल टीम के लिए टॉप-20 में हुआ चयन,एक ही लक्ष्य की दौसा की शिवानी ले इंटरनेशनल मैच में भाग,अंडर-17 हॉकी में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी है शिवानीअंडर-16 में नीदरलैंड में खेल चुकी है शिवानी साहू,दौसा के मण्डावर की रहने वाली है शिवानी साहू

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:49 PM IST

दौसा. दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. अभाव में भी अवसर ढूंढे जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दौसा के एक छोटे से कस्बे की बेटी शिवानी ने, जिसने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय खेल हॉकी अहम में स्थान बनाया है. शिवानी को भारतीय हॉकी टीम के लिए टॉप 20 में चुन लिया गया है.

शिवानी ने अपने पिता का नाम रोशन करने के साथ ही देश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. शिवानी ने कई बार नेशनल खेला जबकि अंडर-16 में तो इंटनेशनल भी खेल चुकी है. अब शिवानी का भारतीय हॉकी टीम के लिए टॉप-20 प्लेयर में चयन हो गया है. खास बात यह है कि शिवानी किसी धनाढ्य परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं बल्कि उसके पिता दौसा के मंडावर गांव में पकौड़ी का ठेला लगाते हैं.

हालात से लड़ी, इंटरनेशनल प्लेयर बनी शिवानी

पढ़ें-नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर गोल्ड पर किया कब्जा, बीकानेर में जश्न का माहौल

जर्मन नेशनल प्लेयर आंद्रेया से हॉकी सीखी

दौसा के मंडावर कस्बे में रहने वाली सीताराम साहू की बेटी शिवानी साहू पूरे देश में नाम कमा रही है. 2012 में अपने ही गांव में जर्मन नेशनल प्लेयर आंद्रेया से कोचिंग लेकर हॉकी सीखी.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
अब हॉकी स्टिक ही है शिवानी की जिंदगी

इसके बाद राजस्थान से नेशनल भी खेला और 2013 से 2018 तक प्रदेश की टीम का हिस्सा रही. शिवानी अंडर-17 सब जूनियर टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं. हॉकी में अपना कैरियर बनाने और एजुकेशन को भी बढ़ाने के उद्देश्य से शिवानी 2018 में मुंबई चली गई.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
बचपन से ही थी लगन

पढ़ें-Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

अंडर-17 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं

शिवानी ने गुरु नानक खालसा इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं पास की और उसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए पुणे शिफ्ट हो गईं. वर्तमान में शिवानी पुणे यूनिवर्सिटी में बीए की स्टूडेंट हैं और महाराष्ट्र के लिए नेशनल खेलती हैं.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
शिवानी बनी इंटरनेशनल खिलाड़ी

शिवानी साहू 2016 में अंडर-17 की भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और नीदरलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में भी खेल चुकी हैं. शिवानी के हौसलों को पंख उस समय लगे जब उसका नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से 60 खिलाड़ियों में चयन हुआ और उसके बाद अब टॉप 20 प्लेयर में भी उन्होंने जगह बना ली है.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
पिता लगाते हैं पकौड़ी की ठेला

इन्हीं 20 खिलाड़ियों में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी शामिल हैं. इन्हीं 20 खिलाड़ियों में से हॉकी की भारतीय टीम का चयन होगा. कुल 18 प्लेयर चयनित होंगे जिनमें 11 मैदान में खेलते हैं. ओके कि भारतीय टीम का हिस्सा बनने की दहलीज पर खड़ी शिवानी साहू काफी प्रसन्न है और अपनी सफलता का श्रेय हॉकी कोच आंद्रेया और अपने परिजनों को देती हैं.

शिवानी का कहना है कि उसका परिवार गांव में रहता है और उसके पिता पकौड़ी की स्टाल लगाते हैं. ऐसे में सामान्य परिवार की बेटी होने के बावजूद परिजनों ने स्वतंत्रता दी और उसे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुंबई और पुणे तक भेजा.

दौसा. दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल मिल ही जाती है. अभाव में भी अवसर ढूंढे जा सकते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दौसा के एक छोटे से कस्बे की बेटी शिवानी ने, जिसने घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर भी अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय खेल हॉकी अहम में स्थान बनाया है. शिवानी को भारतीय हॉकी टीम के लिए टॉप 20 में चुन लिया गया है.

शिवानी ने अपने पिता का नाम रोशन करने के साथ ही देश में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. शिवानी ने कई बार नेशनल खेला जबकि अंडर-16 में तो इंटनेशनल भी खेल चुकी है. अब शिवानी का भारतीय हॉकी टीम के लिए टॉप-20 प्लेयर में चयन हो गया है. खास बात यह है कि शिवानी किसी धनाढ्य परिवार से ताल्लुक नहीं रखतीं बल्कि उसके पिता दौसा के मंडावर गांव में पकौड़ी का ठेला लगाते हैं.

हालात से लड़ी, इंटरनेशनल प्लेयर बनी शिवानी

पढ़ें-नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर गोल्ड पर किया कब्जा, बीकानेर में जश्न का माहौल

जर्मन नेशनल प्लेयर आंद्रेया से हॉकी सीखी

दौसा के मंडावर कस्बे में रहने वाली सीताराम साहू की बेटी शिवानी साहू पूरे देश में नाम कमा रही है. 2012 में अपने ही गांव में जर्मन नेशनल प्लेयर आंद्रेया से कोचिंग लेकर हॉकी सीखी.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
अब हॉकी स्टिक ही है शिवानी की जिंदगी

इसके बाद राजस्थान से नेशनल भी खेला और 2013 से 2018 तक प्रदेश की टीम का हिस्सा रही. शिवानी अंडर-17 सब जूनियर टीम की कैप्टन भी रह चुकी हैं. हॉकी में अपना कैरियर बनाने और एजुकेशन को भी बढ़ाने के उद्देश्य से शिवानी 2018 में मुंबई चली गई.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
बचपन से ही थी लगन

पढ़ें-Tokyo olympics 2020: पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कांस्य पदक, कजाकिस्तान के रेसलर को हराया

अंडर-17 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं

शिवानी ने गुरु नानक खालसा इंग्लिश मीडियम स्कूल से 12वीं पास की और उसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए पुणे शिफ्ट हो गईं. वर्तमान में शिवानी पुणे यूनिवर्सिटी में बीए की स्टूडेंट हैं और महाराष्ट्र के लिए नेशनल खेलती हैं.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
शिवानी बनी इंटरनेशनल खिलाड़ी

शिवानी साहू 2016 में अंडर-17 की भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और नीदरलैंड में आयोजित प्रतियोगिता में भी खेल चुकी हैं. शिवानी के हौसलों को पंख उस समय लगे जब उसका नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से 60 खिलाड़ियों में चयन हुआ और उसके बाद अब टॉप 20 प्लेयर में भी उन्होंने जगह बना ली है.

हॉकी प्लेयर शिवानी की कहानी
पिता लगाते हैं पकौड़ी की ठेला

इन्हीं 20 खिलाड़ियों में भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी शामिल हैं. इन्हीं 20 खिलाड़ियों में से हॉकी की भारतीय टीम का चयन होगा. कुल 18 प्लेयर चयनित होंगे जिनमें 11 मैदान में खेलते हैं. ओके कि भारतीय टीम का हिस्सा बनने की दहलीज पर खड़ी शिवानी साहू काफी प्रसन्न है और अपनी सफलता का श्रेय हॉकी कोच आंद्रेया और अपने परिजनों को देती हैं.

शिवानी का कहना है कि उसका परिवार गांव में रहता है और उसके पिता पकौड़ी की स्टाल लगाते हैं. ऐसे में सामान्य परिवार की बेटी होने के बावजूद परिजनों ने स्वतंत्रता दी और उसे अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए मुंबई और पुणे तक भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.