दौसा. सिकंदरा चौराहे पर पिछले एक महीने से जाम लगना आम बात हो गई है. किसान आंदोलन के कारण जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों द्वारा जाम लगाने के बाद जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात दबाव बढ़ गया. दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक सिकंदरा बांदीकुई अलवर होते हुए निकलने से बार-बार जाम लग जाता है.
सिकंदरा चौराहे पर तीन यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं. जाम लगने के बाद वाहनों की करीब 1 किलोमीटर लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में यातायात कर्मी भी जाम को सुचारू करने में लाचार साबित होते नजर आते हैं. जाम के कारण कई बार एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहन भी फंस जाते हैं. यहां दिन में कई बार जाम लगता है. इसके बावजूद सिकंदरा थाना पुलिस जाम को खुलवाने का कारगर प्रयास नहीं कर रही है. अब शादियों के सावे के कारण यातायात दबाव और अधिक बढ़ जाएगा. ऐसे में सिकंदरा चौराहे पर राहगीर और आमजन की मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है. थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया कि जब-जब अधिक जाम लगता है तो थाने से अतिरिक्त जाब्ता जाम सुचारू करवाने के लिए भिजवाया जाता है.
यह भी पढ़ें: दौसा नगर परिषद साधारण सभा की पहली बैठक में 119 करोड़ का बजट पारित, शहर का होगा सौंदर्यीकरण
सर्विस लेन भी ब्लॉक
सिकंदरा चौराहे पर दौसा रोड मानपुर रोड पर बनी सर्विस लेन में निजी वाहन चालक व व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण करने के कारण सर्विस लेन ब्लॉक पड़ी हुई है. सर्विस लेन बंद होने के कारण जाम के दौरान वाहन सर्विस लेन से भी नहीं निकल सकते. ऐसे में बाइक सवार को भी जाम लगने के बाद काफी देर इंतजार करना पड़ता है. राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गिरधरपुर टोल प्लाजा कंपनी द्वारा सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई. टोल अधिकारी सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करे, तो यातायात सुचारू करने में सर्विस लेन मददगार साबित होगी.