दौसा: राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में जश्न, मिठाई वितरण के साथ जमकर की आतिशबाजी - विश्व हिंदू परिषद
अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास को लेकर दौसा में बुधवार को लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान सभी ने मिठाई का वितरण कर एक-दूसरे के साथ खुशियां साझा की. कई लोगों ने मंदिर शिलान्यास के शुभ अवसर पर घर पर घी का दिया जलाकर पूजा-अर्चना की.
दौसा. न जाने कितने आज के दिन का इंतजार कर रहे थे. आज की पीढ़ी के लिए ये दिन बहुत ही ऐतिहासिक भरा है. बुधवार को 5 अगस्त के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया गया. इस शुभ अवसर पर दौसा जिले के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. कई लोगों ने अपने घरों में घी के दिए जलाकर प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की तो कइयों ने शहर के बीचोंबीच गांधी सर्किल पर खुशियां मनाते हुए लोगों को बधाई दी.
बता दें कि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की नींव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी. इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. लोगों ने अपने घरों से ही राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए पूजा-अर्चना कर सत्संग का आयोजन किया.
पढ़ें- भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावा करने वाले जयपुर राजपरिवार ने रामद्वारा मंदिर में की पूजा
दौसा में भी विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर घर-घर में लोघ भजन एवं सत्संग करते हुए नजर आए. वहीं, शहर के गांधी तिराहे पर भी संगठनों की ओर से जश्न मनाया गया और जय श्रीराम के नारे लगाए गए. इस दौरान आतिशबाजी करते हुए मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई गई. इसके साथ ही हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के गुप्तेश्वर रोड पर बने राम मंदिर में भी भगवान सजावट कर भगवान राम की पूजा-अर्चना की.
इस दौरान लोगों का कहना था कि पिछले 500 सालों से मंदिर बनने का इंतजार अब पूरा हुआ है. लोगों ने कहा कि जिस तरह लोगों ने आजादी मिलने का इंतजार किया था, उसी प्रकार लोगों को देश में राम मंदिर बनने का इंतजार था. आखिरकार लंबे समय बाद लोगों का इंतजार पूरा हुआ है. ऐसे में देश का हर व्यक्ति बहुत प्रसन्न है. अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा, जिससे देश भी नई ऊचाइयों पर पहुंचेगा.