भरतपुर : जिले में अवैध हथियारों की तस्करी और गैंगवार ने बीते कुछ वर्षों में कई परिवारों को उजाड़ दिया है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद सरेआम गोलीबारी और खून-खराबे की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गैंगस्टरों के बीच बदले की आग, जमीनी विवाद और अपराध की साजिशें जिले को अपराध का अखाड़ा बना रही हैं.
पिछले तीन साल में गोलीबारी की दर्जनों घटनाओं ने न केवल 13 लोगों की जान ली, बल्कि दर्जनों परिवारों को भय और दर्द में जीने को मजबूर कर दिया. हालांकि, पुलिस के सख्त प्रयासों और तस्करी पर नकेल कसने के चलते गोलीबारी की घटनाओं में 80% तक कमी आई है. तीन साल में पुलिस ने न केवल 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि अवैध हथियारों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए प्रभावी कार्रवाई की. बावजूद इसके, जिले में गैंगवार और अपराध की घटनाएं अब भी चुनौती बनी हुई हैं.
तस्करी पर कड़ा नियंत्रण : भरतपुर के एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए गए हैं. इसके तहत हथियारों के स्रोतों का पता लगाकर कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि हमने अवैध हथियारों की तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों से समन्वय स्थापित किया है. सख्त कानून-व्यवस्था और प्रभावी कदमों के कारण फायर आर्म्स के मामलों में 80% तक की कमी आई है.
पड़ोसी राज्यों से तस्करी : एसपी ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी का मुख्य स्रोत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश है, जहां से तस्करी कर भरतपुर में हथियार लाए जा रहे हैं. पुलिस ने कई तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. हालांकि, अब भी पूरी तरह से इस समस्या पर काबू पाने के लिए सतत प्रयासों की आवश्यकता है.
प्रमुख घटनाएं :
केस 1- कुलदीप जघीना हत्याकांड (12 जुलाई 2023) : जयपुर जेल से अदालत पेशी के दौरान रोडवेज बस से भरतपुर लाते समय गैंगस्टर कृपाल जघीना गैंग के सदस्यों ने आमोली टोल प्लाजा पर पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या बदले की भावना से की गई थी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: भरतपुर में फायरिंग के आरोपी को साड़ी पहनाकर पुलिस ने कराया पैदल मार्च, घटनास्थल पर किया मौका मुआयना
केस 2 - कृपाल जघीना हत्याकांड (4 सितंबर 2022) : जमीनी विवाद के चलते गैंगस्टर कुलदीप जघीना गैंग ने रात 10 बजे सर्कुलर रोड, जघीना गेट के पास कृपाल जघीना की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सर्किट हाउस से लौटते वक्त हुई.
केस 3 - लाला पहलवान को गोली मारी गई (23 फरवरी 2023) : काली बगीची क्षेत्र में गैंगस्टर विनोद पथैना, चंदू देशवाल और अन्य बदमाशों ने गजेंद्र उर्फ लाला पहलवान पर फायरिंग कर दी. इस घटना में लाला पहलवान के हाथ और पैर में 5 गोलियां लगीं.
केस 4 - आरडी गर्ल्स कॉलेज के बाहर फायरिंग (17 मई 2023) : गर्ल्स कॉलेज के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी को गोली मारकर घायल कर दिया. यह घटना इलाके में दहशत फैलाने के लिए की गई थी.
केस 5 - भाई ने भाई को गोली मारी (9 अगस्त 2023) : जघीना गांव में पारिवारिक विवाद के चलते राकेश नाम के युवक ने अपने सगे भाई पर गोली चला दी. इस घटना में उसका भाई और मां घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें- कृपाल जघीना हत्याकांड : 25 हजार का इनामी बदमाश बंशी पहलवान व दो शूटर गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी - Kripal Jaghina Murder Case
केस 6 - अजय झामरी की हत्या (27 अगस्त 2023) : हीरादास चौराहे पर दिनदहाड़े तेजवीर, युवराज और अन्य बदमाशों ने अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक अजय झामरी खुद हिस्ट्रीशीटर था.
चुनौतियां बरकरार : हालांकि, फायर आर्म्स के मामलों में गिरावट देखी गई है, लेकिन अवैध हथियारों का खात्मा अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. भरतपुर में अवैध हथियारों के बढ़ते प्रचलन ने न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डाला है. पुलिस द्वारा उठाए गए ठोस कदम इस दिशा में उम्मीद की किरण दिखा रहे हैं.