दौसा. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत चुनावी रंग सभी पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी पार्टियों के स्टार प्रचारकों की टीम अब चुनावी मैदान में उतर चुकी है. इसे लेकर दौसा जिले में भी स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सिकराय और महुवा में जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी भवानी सिंह माल के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती शनिवार को करीब एक बजे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. कार्यक्रम को लेकर बसपा के कार्यकर्ताओं और प्रत्याशी ने सभास्थल का जायजा लिया.
मायावती के अलवर दौरे की भी संभावना : शनिवार को दौसा के बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती का गुढाकटला रोड स्थित राममंदिर के सामने एक विशाल जनसभा का कार्यक्रम है. इसको लेकर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मायावती का शनिवार को दौसा जिले के साथ ही अलवर जिले का भी दौरा बताया जा रहा है.
पढ़ें : जोधपुर में आज जेपी नड्डा और राजे की चुनावी सभा, योगी आदित्यानाथ का रोड-शो कैंसिल
बांदीकुई में त्रिकोणीय मुकाबला : बसपा जिलाध्यक्ष बताते हैं कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. मायावती प्रत्याशी भवानी सिंह माल के समर्थन में शनिवार को एक बड़ी जनसभा संबोधित करेंगी. सभा के बाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण बदलने के भी आसार है. क्षेत्र में कांग्रेस ने मौजूदा विधायक गजराज खटाना पर भरोसा जताया है तो वहीं बसपा से भवानी सिंह माल ( गुर्जर ) पर पार्टी ने दांव खेला है. ऐसे में विधानसभा क्षेत्र में गुर्जर वोटों के बंटने से यहां त्रिकोणीय बुकाबले की प्रबल संभावना जताई जा रही है.
2003 में बसपा प्रत्याशी की हुई थी ऐतिहासिक जीत : दरअसल, कांग्रेस के मौजूदा विधायक और दौसा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा ने विधानसभा चुनाव 2003 में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बसपा प्रत्याशी ने राजस्थान में सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज करके इतिहास बनाया था. इसलिए इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि मायावती के आने के बाद बांदीकुई विधानसभा के समीकरण तेजी से बदलेंगे.