ETV Bharat / state

BJP सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को कहा 'लंगूर', जानें क्या है पूरा मामला

बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने अपने ही पार्टी के एक दिग्गज नेता को लंगूर कह दिया था. उनकी टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद उनके बयान से आक्रोशित हो नेता के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की.

Dausa news, जसकौर मीणा वायरल वीडियो
जसकौर मीणा की किरोड़ी मीणा पर टिप्पणी
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:42 AM IST

दौसा. बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ की टिप्पणी की है. जिसमें उन्होंने मीणा समाज के एक बड़े नेता को लंगूर कहकर संबोधित कर दिया. जानकारों का कहना है कि जसकौर मीणा ने यह टिप्पणी किरोड़ी लाल मीणा पर की है. जिसके बाद दौसा में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की.

जसकौर मीणा की किरोड़ी मीणा पर टिप्पणी

दरअसल, सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में दौसा संसद जसकौर मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मीणा समाज के एक नेता को लंगूर कहती नजर आ रही हैं. वायरल बयान में बीजेपी सांसद जसकौर मीणा वहां मौजूद लोगों से कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र से जाकर चुनाव जीती हैं, जहां मीणा समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने मीणा समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि मीणा नेताओं के कारण ही मीणा राजनीति बदनाम हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. देश के यही हालात रहे तो BJP को सत्ता छोड़नी पड़ेगी: मुरारी लाल मीणा

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ अनेक मीटिंग हुई. वे भी मीणा नेता ने ही करवाई, इस दौरान उन्होंने मीणा नेता को लंगूर की संज्ञा भी दे डाली. वायरल बयान में सांसद जसकौर मीणा समाज के लोगों से यह कहती हुई नजर आई कि समाज के लड़कों को रेलवे में गैंगमैन बनाकर मद्रास मत भेजो वरना पर बीमारी लाएंगे और उनकी पत्नियां भी छोड़ कर चली जाएंगी.

यह भी पढ़ें. कोरोना के चलते डांडिया, रामलीला और दशहरा मेला जैसे कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से हो : सीएम गहलोत

जिसके बाद माना जा रहा है कि सांसद जसकौर मीणा की यह टिप्पणी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर की गई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गुरुवार देर शाम दौसा के सोमनाथ सर्किल पर किरोड़ी समर्थक एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ नारेबाजी जमकर नारेबाजी की.

दौसा. बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने अपनी ही पार्टी के सांसद के खिलाफ की टिप्पणी की है. जिसमें उन्होंने मीणा समाज के एक बड़े नेता को लंगूर कहकर संबोधित कर दिया. जानकारों का कहना है कि जसकौर मीणा ने यह टिप्पणी किरोड़ी लाल मीणा पर की है. जिसके बाद दौसा में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए और जमकर नारेबाजी की.

जसकौर मीणा की किरोड़ी मीणा पर टिप्पणी

दरअसल, सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में दौसा संसद जसकौर मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे मीणा समाज के एक नेता को लंगूर कहती नजर आ रही हैं. वायरल बयान में बीजेपी सांसद जसकौर मीणा वहां मौजूद लोगों से कह रही हैं कि वह ऐसे क्षेत्र से जाकर चुनाव जीती हैं, जहां मीणा समाज का बड़ा नेता है और उस नेता ने मीणा समाज के लड़कों की जिंदगी खराब कर दी है. उन्होंने कहा कि मीणा नेताओं के कारण ही मीणा राजनीति बदनाम हो चुकी है.

यह भी पढ़ें. देश के यही हालात रहे तो BJP को सत्ता छोड़नी पड़ेगी: मुरारी लाल मीणा

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनके खिलाफ अनेक मीटिंग हुई. वे भी मीणा नेता ने ही करवाई, इस दौरान उन्होंने मीणा नेता को लंगूर की संज्ञा भी दे डाली. वायरल बयान में सांसद जसकौर मीणा समाज के लोगों से यह कहती हुई नजर आई कि समाज के लड़कों को रेलवे में गैंगमैन बनाकर मद्रास मत भेजो वरना पर बीमारी लाएंगे और उनकी पत्नियां भी छोड़ कर चली जाएंगी.

यह भी पढ़ें. कोरोना के चलते डांडिया, रामलीला और दशहरा मेला जैसे कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से हो : सीएम गहलोत

जिसके बाद माना जा रहा है कि सांसद जसकौर मीणा की यह टिप्पणी राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर की गई है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त हो गया. गुरुवार देर शाम दौसा के सोमनाथ सर्किल पर किरोड़ी समर्थक एकत्रित हुए. इस दौरान उन्होंने सांसद जसकौर मीणा के खिलाफ नारेबाजी जमकर नारेबाजी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.