दौसा. जिले के सिकंदरा थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक कार से 62 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए नकद मिले. पुलिस ने जब कार सवार चार लोगों से नकदी और चांदी के बारे में पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. इस पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत 62 किलो चांदी और ढाई लाख रुपए जब्त कर लिए. वहीं पुलिस ने कार सवार 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कार सवार भरतपुर जिले के रहने वाले है, जिसकी पहचान संजय गर्ग, बनवारी जाट, वीरेंद्र जाट और ललित सोनी रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी गई है. आरोपी चांदी कहां से लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे, इसके बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कबूल किया है कि वे लोग जीएसटी की चोरी कर चांदी की सिल्लियां खरीदकर जयपुर ले जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- जयपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ RTI एक्टिविस्ट ने थाने में दिया परिवाद
थाना प्रभारी राजपाल यादव ने बताया कि बुधवार को नेशनल हाईवे पर सिकंदरा टोल प्लाजा के पास गश्त के दौरान एक भरतपुर नंबर कार को संदिग्ध लगने पर जांच की तो, उसमें 62 किलो चांदी की सिल्लियां और 2.50 लाख रुपए की नकदी मिली है, जिस पर आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि जीएसटी की चोरी कर चांदी की सिल्लियां खरीदकर जयपुर ले जा रहे हैं. जिन्हें जयपुर मार्केट में बेचने का प्रयास है. ऐसे में राज्य सरकार के टैक्स की चोरी करने मामले में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अभी उनसे पूछताछ जारी है.