ETV Bharat / state

चूरू : राजकीय अस्पताल में महिला ने दिया एक साथ दिया तीन बेटियों को जन्म...

राजकीय मातृ एंव शिशु अस्पताल में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. वहीं प्रसव के बाद तीनों बेटियां स्वस्थ है.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:53 PM IST

महिला ने दिया एक साथ तीन बेटियों को जन्म

चूरू. जिले के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में शुक्रवार की सुबह सेउवा गांव की एक महिला ने अपने पहले ही प्रसव में एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद तीनों बेटियां स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने की मानें तो जिले के राजगढ़ तहसील के सेउवा गांव की धापी देवी की डिलीवरी नॉर्मल करवाई गई.

महिला ने दिया एक साथ तीन बेटियों को जन्म

चिकित्सकों ने बिना कोई ऑपरेशन के महिला की नार्मल डिलीवरी करवाई. जिसमें महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. बच्चियां राजकीय अस्पताल में ही अभी चिकित्सकों की देख रेख में हैं. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि धापी देवी का यह पहला प्रसव था. वहीं तीनों बच्चियों में एक का वजन 2 किलो 300 ग्राम और दो बच्चियों का वजन डेढ़-डेढ़ किलो है.

चूरू. जिले के राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल में शुक्रवार की सुबह सेउवा गांव की एक महिला ने अपने पहले ही प्रसव में एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. प्रसव के बाद तीनों बेटियां स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने की मानें तो जिले के राजगढ़ तहसील के सेउवा गांव की धापी देवी की डिलीवरी नॉर्मल करवाई गई.

महिला ने दिया एक साथ तीन बेटियों को जन्म

चिकित्सकों ने बिना कोई ऑपरेशन के महिला की नार्मल डिलीवरी करवाई. जिसमें महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है. बच्चियां राजकीय अस्पताल में ही अभी चिकित्सकों की देख रेख में हैं. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि धापी देवी का यह पहला प्रसव था. वहीं तीनों बच्चियों में एक का वजन 2 किलो 300 ग्राम और दो बच्चियों का वजन डेढ़-डेढ़ किलो है.

Intro:चूरू_राजकीय मातृ एव शिशु अस्पताल में सेउवा गांव की एक महिला ने अपने पहले ही प्रसव में एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। महिला का प्रसव शुक्रवार को सुबह राजकीय मातृ एवं शिशु अस्पताल के चिकित्सकों ने लेबर रूम में नॉरमल करवाया है। प्रसव के बाद महिला और महिला की तीनों बेटियां स्वस्थ है।


Body:चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के सेउवा गांव की धापी देवी ने शुक्रवार को चूरू के राजकीय मातृ एव शिशु अस्पताल में एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है।महिला धापी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन शुक्रवार को चूरू के मातृ एव शिशु अस्पताल लेकर आए अस्पताल लाने के तीस मिनट बाद ही महिला का प्रसव हो गया।राजकीय भर्तिया अस्पताल के चिकित्सको ने बिना कोई ऑपरेशन महिला की नार्मल डिलवरी करवायी।जिसमे महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है।प्रसव के बाद महिला और उसकी तीनो बेटियां स्वस्थ बतायी जा रही हैं।जो राजकीय अस्पताल में ही अभी चिकित्सको की देख रेख में है। मातृ एव शिशु अस्पताल की महिला चिकित्सक ने बताया की धापी देवी का यह पहला प्रसव था।


Conclusion:महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया तो अस्पताल में भी चारो और इसी प्रसव की ही चर्चा थी।एक साथ हुई तीन बच्चियों में एक का वजन 2 किलो 300 ग्राम,व दो बच्चियों का वजन डेड डेड किलो है।परिजनों का कहना है की एक साथ तीन बेटियों को जन्म देने वाली धापी देवी व जयपाल की शादी 26 अप्रेल 2018 को हुई थी जिनकी शादी को आज पूरा एक वर्ष हुआ है।

बाईट_सुरभि सहारन, चिकित्सक राजकीय मातृ एव शिशु अस्पताल चूरू

बाईट_विनोद,प्रसव होने वाली महिला की परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.