ETV Bharat / state

Single Use Plastic: दूल्हे की सराहनीय पहल, शादी में दोने-पत्तल और स्टील के गिलास का उपयोग - churu news

चूरू के कड़वासर गांव में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ एक खास पहल की गई है. कलेक्टर की मुहिम से प्रेरणा लेकर दूल्हे ने शादी में खाना खिलाने के लिए पत्तल-दोने और स्टील के गिलास का उपयोग किया.

सिंगल यूज़ प्लास्टिक चूरू, leaf plate and steel glass, चूरू में शादी में पत्तल का उपयोग
शादी में दोना-पत्तल और स्टील गिलास का उपयोग...
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 3:10 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:17 AM IST

चूरू. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पूरे देश में मुहिम चालाई जा रही है. इसका उपयोग कम से कम करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक की मुहिम से प्रेरित होकर जिले के कड़वासर गांव में एक खास पहल की गई है.

शादी में दोना-पत्तल और स्टील गिलास का उपयोग...

कलेक्टर की पहल पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिले में चलाई जा रही मुहिम का असर बुधवार को कड़वासर गांव में एक समारोह में नजर आया. जहां गांव के युवक अजय नवहाल की शादी से पहले हुए प्रीति भोज समारोह में डिस्पोजल और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया. समारोह में सभी मेहमानों को पत्तल-दोनों में खाना परोसा गया और पानी पीने के लिए डिस्पोजल की जगह स्टील के गिलासों की व्यवस्था की गई.

ये पढ़ेंः मंत्री ममता भूपेश ने उठाया दुल्हनों का घूंघट, दिया 'घूंघट प्रथा' को खत्म करने का संदेश

दफ्तरों में नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक...

बता दें कि चूरू कलेक्टर संदेश नायक ने हाल ही में जिले के सरकारी दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के आदेश जारी किए है. यह आदेश काफी असरदार रहा और अब चूरू जिला मुख्यालय के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी और स्टील के बर्तनों ने ले ली है. वहीं अब इस अभियान से जिले के स्कूल और कॉलेजों के साथ आम आदमी भी जुड़ रहे है.

ये पढ़ेंः यहां होता है लकवे का 100 फीसदी इलाज, वह भी नि:शुल्क...जानिए

वहीं इस पहल को लेकर दूल्हे अजय का कहना है कि उसे जिला कलेक्टर संदेश नायक के अभियान से इसकी प्रेरणा मिली. जिसके बाद उसने तय किया कि विवाह के किसी भी कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. अजय ने कहा कि वे अन्य युवाओं से भी यह अपेक्षा करते है कि वे भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे.

साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने भी इस पहल की सराहना की. उन्होंने बताया कि गांव के इस परिवार की दूरगामी सोच से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. जिला कलेक्टर की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से अब आम लोगों का जुड़ना अच्छी बात है.

चूरू. सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ पूरे देश में मुहिम चालाई जा रही है. इसका उपयोग कम से कम करने की कोशिश हो रही है. ऐसे में चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक की मुहिम से प्रेरित होकर जिले के कड़वासर गांव में एक खास पहल की गई है.

शादी में दोना-पत्तल और स्टील गिलास का उपयोग...

कलेक्टर की पहल पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिले में चलाई जा रही मुहिम का असर बुधवार को कड़वासर गांव में एक समारोह में नजर आया. जहां गांव के युवक अजय नवहाल की शादी से पहले हुए प्रीति भोज समारोह में डिस्पोजल और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया. समारोह में सभी मेहमानों को पत्तल-दोनों में खाना परोसा गया और पानी पीने के लिए डिस्पोजल की जगह स्टील के गिलासों की व्यवस्था की गई.

ये पढ़ेंः मंत्री ममता भूपेश ने उठाया दुल्हनों का घूंघट, दिया 'घूंघट प्रथा' को खत्म करने का संदेश

दफ्तरों में नहीं सिंगल यूज प्लास्टिक...

बता दें कि चूरू कलेक्टर संदेश नायक ने हाल ही में जिले के सरकारी दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के आदेश जारी किए है. यह आदेश काफी असरदार रहा और अब चूरू जिला मुख्यालय के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी और स्टील के बर्तनों ने ले ली है. वहीं अब इस अभियान से जिले के स्कूल और कॉलेजों के साथ आम आदमी भी जुड़ रहे है.

ये पढ़ेंः यहां होता है लकवे का 100 फीसदी इलाज, वह भी नि:शुल्क...जानिए

वहीं इस पहल को लेकर दूल्हे अजय का कहना है कि उसे जिला कलेक्टर संदेश नायक के अभियान से इसकी प्रेरणा मिली. जिसके बाद उसने तय किया कि विवाह के किसी भी कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. अजय ने कहा कि वे अन्य युवाओं से भी यह अपेक्षा करते है कि वे भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे.

साथ ही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने भी इस पहल की सराहना की. उन्होंने बताया कि गांव के इस परिवार की दूरगामी सोच से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. जिला कलेक्टर की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से अब आम लोगों का जुड़ना अच्छी बात है.

Intro:चूरू। चूरू जिला कलेक्टर संदेश नायक की पहल पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जिले में चलाई जा रही मुहिम का असर बुधवार को कड़वासर गांव में एक समारोह में खूब नजर आया। गांव के युवक अजय नवहाल की शादी से पहले बुधवार को हुए प्रीतिभोज समारोह में कही भी डिस्पोजेबल्स और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नजर नहीं आया।
समारोह में सभी मेहमानों को पत्तल-दौनों में खाना परोसा गया व पानी पीने के लिए डिस्पोजेबल्स की बजाय स्टील के गिलासों की व्यवस्था की गई। इस तरह की व्यवस्था से जहां सभी मेहमान व ग्रामीण हैरत में नजर आए वही इसके पीछे के संदेश को जानकर सभी ने अजय की सराहना की।


Body:: जिले में सरकारी दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का नहीं हो रहा उपयोग
चूरू कलेक्टर संदेश नायक ने हाल ही में जिले के सरकारी दफ्तरों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के आदेश जारी किए थे। यह आदेश काफी असरदार रहा और अब चूरू जिला मुख्यालय के ज्यादातर सरकारी कार्यालयों में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर मिट्टी व स्टील के बर्तनों ने ले ली है। अब इस अभियान से जिले के स्कूल व कॉलेजों के साथ आम आदमी भी जुड़ रहे है।



Conclusion:बाइट: एक-अजय नवहाल दूल्हा।
दूल्हे अजय का कहना है कि जिला कलेक्टर संदेश नायक के अभियान से इसकी प्रेरणा मिली और तय किया कि विवाह के किसी भी कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। अजय ने कहा कि वे अन्य युवाओं से भी यह अपेक्षा करते है कि वे भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।
बाइट: दो- कुमार अजय, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, चूरू।
कुमार अजय का कहना है कि गांव के इस परिवार की दूरगामी सोच से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। जिला कलेक्टर की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से अब आम लोगों का जुड़ना अच्छी बात है।
Last Updated : Jan 30, 2020, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.