तारानगर (चूरू). जिले से तीन किलोमीटर दूर स्थित नहर पुलिया के पास टैगोर स्कूल के तीन छात्र पैर फिसलने से नहर में गिर गए. जिनमें से एक छात्र किसी तरह निकल गया पर दो छात्रों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्कूल में परीक्षा तैयारी अवकाश होने की वजह से टैगोर स्कूल के तीन छात्र जो टैगोर स्कूल के ही अध्यापक की ओर से संचालित होस्टल में रहते थे. वो होस्टल से निकल कर नहर किनारे पहुंच गए. जिसके बाद उनका पैर फिसलने से छात्र नहर में गिर गये. जिनमें से ढाढ़रिया बनिरोतान का छात्र किसी तरह से नहर से निकल गया पर दो युवक जिनमें एक ढाढ़रिया का ही रामरतन और विजय गहरे पानी मे चले गए.
वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं पुलिस और गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दो छात्रों को नहर से निकाला गया और दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया है.
पढ़ें- चूरू: फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल के गलत चित्रण का विरोध
इस घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिजनों को दी गई. जिसके बाद रामरतन के परिजन अस्पताल में पहुंच गये. वहीं, परिजनों ने बताया कि रामरतन उनका इकलौता पुत्र था. अब घर मे एक बहन बची है.
पुलिस हेड कांस्टेबल प्रतापसिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि तीन स्कूली छात्र नहर में गिर गए है. जिस पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची. यहां दो छात्रों के नहर में डूबने की पुष्टि हुई. जिनको नहर से निकलवा कर अस्पताल लाया गया. मृतक युवकों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है.