चूरू. रीको औद्योगिक क्षेत्र में इंटरलॉक बनाने की एक फैक्ट्री में देर शाम लाठी-डंडों और सरियों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों पर जानलेवा हमला किया. बदमाशों के इस हमले में फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए.
बता दें कि इंटरलॅाक बनाने वाली फैक्ट्री में दो मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया. ये दोनों मजदूर पोटी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं दोनों घायल को गंभीर हालत में चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं. बदमाशों ने मजदूरों पर हमले की वारदात को अंजाम देने के बाद फैक्ट्री के गल्ले में रखे 15 हजार रुपए की नगदी पर भी हाथ साफ कर लिया.
यह भी पढे़ं. दीपावली के अवसर पर चूरू शहर के सभी वार्डों में 10 दिवसीय सफाई अभियान की हुई शुरुआत
सूचना पर अस्पताल पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों का बयान लिया. फैक्ट्री मालिक ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. वहीं हमलावर कौन थे, कहां से आए अभी तक यह पता नहीं चल पाया है.