चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव गाजसर के पास शुक्रवार को तारानगर बाईपास पर इलेक्ट्रॉनिक प्रेस से भरा ट्रक संतुलन बिगड़ने से गंदे पानी में पलट गया. ट्रक पलटने के बाद चालक ने पानी में तैरकर अपनी जान बचाई, जबकि खलासी घायल हो गया.
वहीं, ट्रक गंदे पानी में डूब जाने से लाखों रुपए की इलेक्ट्रॉनिक प्रेस पानी में डूब गई, जिससे करीब 50 लाख रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. ट्रक चालक ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब हिमाचल से इलेक्ट्रॉनिक प्रेस से भरा यह ट्रक पूना जा रहा था. तभी रास्ते में गांव गाजसर के पास सड़क पर बने गड्ढे के कारण ट्रक असंतुलित होकर पलट गया.
ट्रक ड्राइवर ने आगे बताया कि ट्रक पलटे करीब 24 घंटे बीत गए, लेकिन सूचना के बाद भी उन्हें कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिली. ट्रक का सामान लूटे जाने के डर से ट्रक ड्राइवर पूरी रात ट्रक की रखवाली करता रहा. जब ट्रक चालक ने ट्रक को गंदे पानी से बाहर निकलवाने के लिए क्रेन को बुलवाया तो क्रेन चालक ने भी पानी अधिक होने के कारण ट्रक निकालने से मना कर दिया. ऐसे में पिछले 24 घंटे से ट्रक ड्राइवर अपने दो साथियों के साथ गांव गाजसर में फंसा है.