चूरू. जिले के दुधवाखारा सिरसला के बीच दिल्ली-बीकानेर ट्रेन ने रेलवे ट्रैक पर फंसी कार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि कार ट्रेन के इंजन में जा फंसी. सूचना के बाद दुर्घटना राहत यान को चूरू से रवाना किया गया, जिसने राहत कार्य करते हुए ट्रैक से कार को हटाया.
इसके बाद इंजन के कैटल गार्ड को गैस कटर से काटकर अलग किया गया. ट्रेन के चूरू पहुंचने का समय 4 बजकर 20 मिनट था, लेकिन सुबह 8 बजे के करीब ट्रेन चूरू पहुंच सकी. जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : सीमित ऊंचाई पुल के कारण 4 रेल सेवाएं रहेंगी रद्द
मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन 3 बजकर 35 मिनट पर सादुलपुर से रवाना हुई थी. जिसके चूरू पहुंचने का समय 4 बजकर 20 मिनिट था, लेकिन करीब 4 बजे दुर्घटना हो गई. दो घन्टे चले राहत कार्य के बाद करीब 6 बजकर 10 मिनिट पर ट्रेन को दुर्घटना की जगह से रवाना किया गया. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.