चूरू. जिले के एक गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला है. जहां आरोपियों ने जमीनी विवाद में 60 वर्षीय दलित को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और उसे अस्पताल पहुंचा दिया.
पढ़ें- जोधपुर में बेखौफ बदमाश, मारपीट के बाद रिकवरी एजेंट पर बरसाई गोलियां
अस्पताल में भर्ती पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि गांव अमरपुरा के ही तीन लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. घायल देबुराम ने बताया कि गांव अमरपुरा के सुनील के साथ उनका जमीन को लेकर पुराना विवाद है. अब जब प्लॉट में दाखिल हुए तो आवारा पशु को उन्होंने निकाला तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने कुल्हाड़ी से वार कर देबुराम का सर फोड़ दिया और बाइक की चेन से बुजुर्ग के साथ मारपीट की. आरोपियों ने लोहे के सरिए से वार कर बुजुर्ग दिव्यांग का हाथ तोड़ दिया. पीड़ित ने बताया कि निर्ममता से मारपीट के बाद भी जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने पिस्तौल दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी दी.
घटना के बाद खून से लथपथ बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर बुजुर्ग को अस्पताल के ही ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया. फिलहाल, बुजुर्ग का उपचार जारी है.