सरदारशहर (चूरू). युवती के अपहरण मामले में पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा और स्वामी समाज की ओर से सरदारशहर बंद का आह्वान किया गया था. दोनों संगठनों के आह्वान पर सरदारशहर बंद रहा. बता दें कि 25 फरवरी को सरदारशहर पुलिस थाने में एक युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ था. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने 25 फरवरी को अपहरण करने के आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ गुमशुदगी के नाम पर इतिश्री कर ली.
पढ़ें: लोकेंद्र सिंह हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
17 मार्च को स्वामी समाज और अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा ने चूरू में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद 17 मार्च की रात्रि को युवती के अपहरण करने का मामला दर्ज हुआ. परिवारवालों का आरोप है कि उनकी बेटी को लव जिहाद में फंसाया गया है. और पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा और भालेरी और भानीपुरा थाने का जाब्ता सरदारशहर बुलाया गया. पैदल मार्च में डीएसपी नरेंद्र शर्मा और आरपीएस नारायण बाजिया भी साथ रहे. गांधी चौक में आरोपी को गिरफ्तार करने वह लड़की को जल्द बरामद करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी रीना छिंपा को ज्ञापन सौंपा गया. आरपीएस नारायण बाजिया का कहना है कि थाना अधिकारी सतीश कुमार यादव गुजरात और मुंबई में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रहे हैं. जल्द ही युवक और युवती को बरामद कर लिया जाएगा और मामले में अन्य नामजद आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.