ETV Bharat / state

Sharp Shooter Arrested : चूरू पुलिस की गिरफ्त में नेहरा गैंग का शार्प शूटर विकास उर्फ मंडिया - Sampat Nehra Gang sharp shooter arrested

चूरू के पंखा सर्किल स्थित एक शोरूम के मालिक को गन पॉइंट पर धमकाने और लूट की वारदात करने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग के एक शार्प शूटर विकास उर्फ मंडिया को पुलिस ने हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार (Sampat Nehra Gang sharp shooter arrested) किया है. इससे पहले पुलिस ने इसी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

Sampat Nehra Gang sharp shooter arrested
संपत नेहरा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 7:51 PM IST

चूरू. शहर के पंखा सर्किल एक व्यापारी को गन पॉइंट पर धमकाने और 10 हजार रुपए की लूट करने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग के दूसरे गुर्गे को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजतिलक उर्फ तिलका जाट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. चूरू पुलिस दिल्ली जेल में बंद नेहरा को चूरू लाने की भी तैयारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक डी आनंद के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेन्द्र मीणा व सीओ सिटी ममता सारस्वत के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया था. व्यापारी को धमकाने वाले नेहरा गैंग के शार्प शूटर विकास उर्फ मंडिया निवासी राजगढ़ को चूरू पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मामले में पुलिस एक आरोपी गगौर निवासी राजतिलक उर्फ तिलका जाट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें: Churu Police in Action: गैंगस्टर संपत नेहरा का गुर्गा गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी लूट, मांगी थी रंगदारी

सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू एसपी की और से विशेष टीमों का गठन किया गया था. यह टीम जिले सहित पड़ोसी राज्यो में लगातार दबिश दे रही थी. नेहरा ने अपने गुर्गों को भेज पंखा रोड़ स्थित टाइल्स एंड सेनेट्री के शोरूम के मालिक पर गन तान रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में मामला 19 जनवरी को कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था.

चूरू. शहर के पंखा सर्किल एक व्यापारी को गन पॉइंट पर धमकाने और 10 हजार रुपए की लूट करने वाले गैंगस्टर संपत नेहरा गैंग के दूसरे गुर्गे को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजतिलक उर्फ तिलका जाट को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. चूरू पुलिस दिल्ली जेल में बंद नेहरा को चूरू लाने की भी तैयारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक डी आनंद के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू राजेन्द्र मीणा व सीओ सिटी ममता सारस्वत के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया था. व्यापारी को धमकाने वाले नेहरा गैंग के शार्प शूटर विकास उर्फ मंडिया निवासी राजगढ़ को चूरू पुलिस की विशेष टीम ने हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि मामले में पुलिस एक आरोपी गगौर निवासी राजतिलक उर्फ तिलका जाट को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें: Churu Police in Action: गैंगस्टर संपत नेहरा का गुर्गा गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी लूट, मांगी थी रंगदारी

सीओ सिटी ममता सारस्वत ने बताया कि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू एसपी की और से विशेष टीमों का गठन किया गया था. यह टीम जिले सहित पड़ोसी राज्यो में लगातार दबिश दे रही थी. नेहरा ने अपने गुर्गों को भेज पंखा रोड़ स्थित टाइल्स एंड सेनेट्री के शोरूम के मालिक पर गन तान रंगदारी मांगी थी. इस संबंध में मामला 19 जनवरी को कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.