चूरू. राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) की टीम ने शुक्रवार को राजकीय लोहिया पीजी कॉलेज में रूसा के बजट से हुए विकास कार्यों के भौतिक सत्यापन को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद टीम ने जहां कॉलेज के विकास कार्यों पर संतोष जताया वहीं निर्माण कार्यों में पीडब्ल्यूडी की ढिलाई पर असंतोष जाहिर किया.
दो करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए है कॉलेज में
रूसा के बजट से कॉलेज में दो करोड़ रुपए के विकास कार्य हुए है. इनमें से 70 लाख रुपए के नए निर्माण कार्य हुए हैं तो 70 लाख रुपए से रेनोवेशन हुआ हैं. वहीं 60 लाख रुपए के नए उपकरण खरीदे गए हैं.
पढ़ें: BIG ACCIDENT: बस और बोलेरो में भीषण टक्कर...अब तक 16 लोगों की मौत, 10 घायल
पीडब्ल्यूडी की ढिलाई पर जताई नाराजगी
रूसा ने निरीक्षण के दौरान कॉलेज प्रबंधन के साथ हुई बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण कार्यों में अनियमितता पाई जाने पर असंतोष जाहिर किया. बता दें की पीडब्ल्यूडी ने कॉलेज में हुए कई विकास कार्यों के बाद अब हैंड ओवर नहीं किया है व कई काम अधूरे हैं.
विकास कार्यों की रिपोर्ट सौंप चुके है आयुक्तालय को
रूसा के तहत कॉलेज में हुए विकास कार्यों की रिपोर्ट कॉलेज प्रबंधन पहले ही जयपुर में उच्च शिक्षा आयुक्तालय को सौंप चुका है. उसी रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन करने के लिए रूसा की टीम ने कॉलेज के विकास कार्यों का निरीक्षण किया है.
पढ़ें: हनुमान बेनीवाल ने 3 दिन पहले कहा था, गठबंधन हुआ तो समझ लेना वसुंधरा की नहीं चली और वही हुआ
रूसा के जिला नोडल अधिकारी और राजकीय सुजानगढ़ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एच एस झुरिया का कहना है कि रूसा के तहत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया है. कार्य संतोषजनक है लेकिन पीडब्ल्यूडी ने अभी भी कई कार्यों को कॉलेज के हेंड ओवर नहीं किया है और काम करने की गति भी काफी धीमी है.